Top News

जल्द खुलेगी अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी

  • कोरोना के सबब लंबे से बंद है यूनिवर्सिटी 
  • वाइस चांसलर ने यूनीवर्सिटी खोलने पर गौर करने के लिए कमेटी तशकील दी


नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया

कोरोना वबा की वजह से अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी (एएमयू) में पिछले दो सालों से आॅनलाइन क्लासेज का इनइकाद किया जा रहा है। अब जबकि मुल्कभर में स्कूल और कॉलेज खुल रहे हैं, एएमयू भी तलबा के लिए अपना कैम्पस खोलने की तैयारी कर रहा है।  बताया जाता है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी जल्द ही दुबारा खोल दी जाएगी। एएमयू के वाइस चांसलर प्रोफेसर तारिक मंसूर ने यूनीवर्सिटी को आॅफलाइन खोलने पर गौर करने के लिए एक बारह रुकनी कमेटी तशकील दी है। यूनीवर्सिटी खोलने का नोटीफिकेशन जारी कर दिया गया है। वाइस चांसलर की तरफ से तशकील दी गई कमेटी में अबदुल हमीद, आईपीएस, एएमयू रजिस्ट्रार, प्रोफेसर एम मुहसिन खान, फाइनांस आॅफीसर, मुजीब अल्लाह, कंट्रोलर इमतिहानात, प्रोफेसर मुहम्मद वसीम अली, प्रॉक्टर, प्रोफेसर नईमा के गुलरेज, प्रिंसिपल और खवातीन शामिल हैं। 

नोटीफिकेशन रजिस्ट्रार अबदुल हमीद ने कहा कि गुजिश्ता दो सालों से स्कूल, कॉलेज और यूनीवर्सिटीयां बंद हैं और मुल्क के तमाम बच्चे आॅनलाइन क्लासिज ले रहे हैं। इधर डेढ़ माह से कोरोना के केसिज में कमी आई है और स्कूल और कॉलेज खुलना शुरू हो गए हैं। ताहम मुल्क के कई हिस्सों में अब तक कॉलेज और यूनीवर्सिटीयां नहीं खुली हैं और तलबा तन्जीमें ने आॅनलाइन क्लासिज के खिलाफ सड़कों पर आकर यूनीवर्सिटी इंतिजामीया के खिलाफ एहतिजाज कर रही हैं। हाल ही में तलबा तन्जीमों ने जामिआ मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) खोलने के लिए मुजाहरा किया है


 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने