दुर्ग। श्री सत्तीचौरा मां दुर्गा मंदिर, गंजपारा में माघ की गुप्त नवरात्र पर्व मंदिर परिसर में 9 दिवस तक विशेष आयोजन किया गया। 2 से 10 फरवरी तक प्रतिदिन माता जी का अभिषेक, पूजन, हवन, पाठ किया गया। अष्टमी के अवसर पर मन्दिर के मुख्य पुजारी पंडित सुनील पांडेय द्वारा हवन, पूर्णहति, आरती व विशेष रूप से काल भैरव जी की पूजा अर्चना की गई जिसमें भैरव बाबा जी का विभिन्न औषधियों से अभिषेक किया गया। समिति के कुलेश्वर साहू ने बताया कि 10 फरवरी को नवमी के अवसर पर माता जी का अभिषेक, हवन, पूजन, आरती की गई। ततपश्चात 51 कन्या माताओं के कन्या पूजन पश्चात महिला मंडल द्वारा 51 कन्या माताओं को चुनरी उड़ाकर आरती की गई व उन्हें भोजन कराया गया। कन्या भोज के पश्चात कन्या माताओं को भेंट स्वरूप प्लास्टिक डब्बा, बैग, मिष्ठान, फल, चॉकलेट, खिलौने, नगद राशि भेट की गई। इस मौके पर महापौर धीरज बाकलीवाल, ऋषभ जैन बाबू, बाजार विभाग अध्यक्ष, संजय कोहले, जलकर्म विभाग अध्यक्ष, समित्ति के अशोक राठी, योगेन्द्र शर्मा बंटी, कुलेश्वर साहू, राहुल शर्मा, मनोज लोहानी, भारती लोहानी, चंचल शर्मा, लक्ष्मी यादव, महेश गुप्ता, प्रकाश कश्यप, सोनल सेन, प्रशांत कश्यप, हुल्लाश चौहान एवं अन्य सदस्य और धर्मप्रेमी उपस्थित थे।