रोशन सितारे बॉलीवुड आईकॉन अवॉर्ड शो का एहतेमाम
अजमेर:
मुंबई में मुनअक्किद अवार्ड शो में आशिकाने ख्वाजा सेवा समिति अजमेर के हाशम अली को रोशन सितारे अवार्ड से नवाजा गया है। शो में कई फिल्मी सितारों ने शिरकत की। शो के आर्गेनाईजर यूनुस अंसारी ने बताया कि गरीब नवाज की नगरी अजमेर शरीफ से हासम अली को रोशन सितारे अवार्ड दिया गया है। अली को यह अवार्ड आशिकाने ख्वाजा सेवा समिति अजमेर के पिछले साल और कोविड वबा के दौरान हर दिन लगातार 1000 जरूरतमंदों को खाने के पैकेट और सूखा राशन के साथ दवाइयां व एम्बुलेंस की मुफ़त खिदमात मुहैय्या कराने के लिए दिया गया। संस्था के अध्यक्ष हासम अली का नाम यूसुफ अजमेरी ने रोशन सितारे अवार्ड शो लिए नॉमिनेट किया था।
इस मौके पर अभिनेता राजेश पुरी, म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन, डायरेक्टर अरविंदर सिंह, म्यूजिक डायरेक्टर इंस्टाग्राम 007 टाइम से अदनान, म्यूजिक डायरेक्टर राज कुमार कनौजिया, एक्टर हाजी आरफत, नेता साजिद सुपारी वाला, अजहर हुसैन, डायरेक्टर ताहिर कमाल, राजू रायकवार, कल्याण जी जाना, एक्टर शिवम तिवारी, भोजपुरी एक्टर शकील सैफी, बॉबी कुमार, किन्नर एक्टर जावेद पारेख, दरगाह कमेटी के मेम्बर शहजाद बाटली वाला, पूनम जावर व रुस्तम अली वगैरह मौजूद थे।
000