Top News

उर्स के दौरान सर्व धर्म एकता समिति की जानिब से खानकाहे चिश्तिया में खेली गई फूलो की होली

 मोहम्मद हासम अली

अजमेर: हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के 810 वें उर्स के दौरान सर्व धर्म एकता समिति की जानिब से खानकाहे चिश्तिया में समिति के सदर सैयद खुश्तर अली चिश्ती की अगुवाई में फूलो की होली खेली गई। जनाब सैयद खुश्तर ने बताया की हर साल ख्वाजा साहब के उर्स के दौरान तीन दिनों के लिख फूलों की होली खेलने का एहतेमाम किया जाता है। पहले दिन ख्वाजा साहब की छठी शरीफ पर शहनाई बजाई जाती है, दूसरे दिन बाहर से आए कव्वाल ख्वाजा साहब की शान में कव्वाली पेश करते हैं और तीसरे दिन सभी एकसाथ मिलकर फूलो से होली खेलते हैं। 

000


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने