Top News

आज खुलेगा मुगल गार्डन, 16 मार्च तक कर सकेंगे नजारा


राष्ट्रपति भवन की सालाना तकरीब का इफ़्तिताह 

नई दिल्ली। सदर जमहूरीया हिंद रामनाथ कोविंद ने 10 फरवरी को राष्ट्रपति भवन के सालाना ''उदयान उत्सव' का इफ़्तिताह किया। मुगल गार्डन आम लोगों के लिए 12 फरवरी से 16 मार्च 2022 तक पीर के रोज को छोड़कर सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक खुला रहेगा। इसके लिए एडवांस में आनलाईन बुकिंग करवानी होगी। गुजिश्ता बरस की तरह इस साल भी एहतियाती तदाबीर के तौर पर वाक इन एन्ट्री दस्तयाब नहीं होगी। दस बजे से शाम पांच बजे के दरमयान सात पहले से बुक कराए गए एक घंटे के स्लॉट दस्तयाब होंगे। आखिरी दाखिला शाम चार बजे होगा। हर स्लॉट में ज्यादा से ज्यादा 100 अफराद रह सकते हैं। दौरे के दौरान लोगों को कोविड प्रोटोकोल पर अमल करना होगा। उन्हें दाखिले के मुकाम पर थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा। बगैर मास्क के किसी को भी दाखिले की इजाजत नहीं होगी। सभी को प्रंजीडेंट स्टेट के गेट नंबर 35 जहां नॉर्थ एवेन्यु राष्ट्रपति भवन से मिलता है, दाखिल होने और बाहर निकलने की इजाजत होगी। दौरे के दौरान लोग मोबाइल फोन साथ ले जा सकते हैं। आम रास्ते के मुख़्तलिफ मुकामात पर हैंड सेनेटाइजर, पीने के पानी, टवायलेट, फर्स्ट एड के इंतिजाम किए गए हैं। इस साल के उदयान उत्सव में तवज्जो का मर्कज ट्यूलिप्स की 11 इकसाम होंगी जिनके फरवरी के दौरान मरहला वार खुलने की तवक़्को है। सेंट्रल लॉन में शानदार डिजाइनों में फूलों के कालीन भी नुमाइश के लिए रखे जाएंगे । गार्डन में हआ साफ करने वाले कुछ पौधों के साथ कैक़्टस के एक छोटे से कोने को भी लैंड एस्केप में शामिल किया गया है।

000

 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने