देशभर की 100 स्मार्ट सिटीज में अजमेर आठवें पायदान पर
अजमेर: हाशम अली
देशभर की स्मार्ट सिटी की रैकिंग में अजमेर शरीफ ने अब तक का बेहतरीन मुजाहिरा करते हुए 100 स्मार्ट सिटीज के मुकाबले में टॉप-10 में जगह बनाई है। अजमेर शरीफ स्मार्ट सिटी ने 15 वें पायदान से छलांग लगाते हुए आठवें पायदार पर जगह बनाई है। अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड सितंबर 2016 से अब तक रैंकिंग में अपने बेहतरीन शिखर पर है। जिला कलेक्टर व अजमेर स्मार्ट सिटी के सीईओ प्रकाश राजपुरोहित व नगर निगम आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के एसीओ देवेंद्र कुमार के काबिल लीडरशिप और डायरेक्शन में अजमेर स्मार्ट सिटी ने अब तक के मुजाहिरे में बेहतरीन एक्शन प्लानिंग को अंजाम दिया है। मकरूरा वक्त में प्रोजेक्ट के लिए सेंटर्स का इजरा, प्रोजेक्ट्स की बरवक्त तकमील और मर्कज व रियासत के इजाफाई इदारों से जारीकर्दा फंड्स का इस्तेमाल मकरूरा वक्त पर करना जैसे काम रैकिंग में सुधार की खास वजह रही है। इस रिवार्ड में अजमेर स्मार्ट सिटी को 30 अंक मिले हैं।
खानू खान राजस्थान वक्फ बोर्ड के दूसरी बार बने चेयरमैन
अजमेर: राजस्थान वक्फ बोर्ड के 13वें चेयरमैन के ओहदे पर डॉ खानु खान बुधवाली को मुंतखिब किया गया है। डॉ खान दूसरी बार इस ओहदे पर फाईज हुए हैं।
000