Top News

अकीदत से मनाया गया 53 वां जश्न-ए-गौसिया, जश्न-ए-ख़्वाजा

मोहम्मद हासम अली : अजमेर 

गुरुवार को दरगाह शरीफ के ऐतिहासिक दालान अहाता-ए- नूर में 53 वां जश्न-ए-गौसिया, जश्न-ए-ख्वाजा, सर्वधर्म सम्मेलन, सर्वधर्म एकता सिमिति के कौमी सदर सैयद खुशतर चिश्ती की सरपरस्ती में बड़ी अकीदत ओर मुहब्बत के साथ मनाया गया। इस मौके पर बड़ी तादाद में अकीदतमंदों ने शिरकत कर फैज हासिल किया। गौरतलब है कि जश्न-ए-गौसिया, जश्न-ए- ख़्वाजा (सर्वधर्म सम्मेलन) गुजिश्ता 52 सालों से बड़ी शान-ओ-शौकत के साथ मनाया जा रहा है। 
अकीदत से मनाया गया 53 वां जश्न-ए-गौसिया, जश्न-ए-ख़्वाजा

    जुमेरात को बाद नमाज ईशा, दरगाह शरीफ के तारीखी दालान अहाता-ए-नूर में महफिल समा मुनाकिद हुई जिसके बाद सर्वधर्म एकता सिमिति के सदर सैयद खुशतर चिश्ती, अल माअरूफ बाबा साहब ने तकरीब में मौजूद स•ाी मजहब के लोगों के साथ-साथ मुल्क की खुशहाली, अमन-ओ-आमान और तरक्की के लिए दुआए की। जिसके बाद 151 किलो दूध से बनाई गई खीर अकीदतमंदों को शीरीनी के तौर पर तकसीम की गई। 
अकीदत से मनाया गया 53 वां जश्न-ए-गौसिया, जश्न-ए-ख़्वाजा

    सर्वधर्म एकता सिमिति के आलमी सेक्रेटरी रफीक कादरी ने बताया कि बरोजे जुमा हर खास ओ आम के लिये दिल्ली गेट, न्यू खुशतर मंजिल से समिति की जानिब से हर खास-ओ-आम के लिये 351 किलो दूध से बनी खीर तकसीम की गई। सनीचर की रात दस बजे समिति के सदर सैयद खुशतर चिश्ती अलमारूफ बाबा साहब की सरपरस्ती में महफिल-ए-मीलाद का एहतेमाम किया जाएगा। जिसके बाद शाही दस्तरख़्वान सजाया जाएगा जिसमें ड्राई फ्रूट पर फातिहा ख़्वानी होगी। बाबा साहब की दुआओं के बाद शीरीनी तकसीम की जाएगी। इसके साथ ही तकरीब इख्तेताम पजीर होगी। तकरीब में शिरकत करने पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक से मुनव्वर अली साबरी खुसूसी तौर पर मौजूद थे। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने