Top News

हम्मास के अस्करी विंग ने इसराईली गांव पर 12 राकेट फायर किए : अलकसाम ब्रिगेड

हम्मास के अस्करी विंग ने इसराईली गांव पर 12 राकेट फायर किए : अलकसाम ब्रिगेड

गजा : आईएनएस, इंडिया 

हम्मास के लेबनान में मौजूद अस्करी (सैन्य) विंग के तर्जुमान ने कहा है अल कसाम ब्रिगेड ने लेबनान की सरहद के पास इसराईल के जेरे कब्जा इलाके में जुमेरात के रोज 12 राकेट हमले किए हैं। अलकसाम ब्रिगेड के लेबनान में मौजूद तर्जुमान के मुताबिक राकेट इसराईली कस्बे कुरियात शुमोना पर दागे़ गए। ये बयान सोशल मीडीया के जरीये जारी किया गया। इसराईल की एमरजेंसी मेडीकल सर्विस के सरबराह का कहना है कि हम्मास के अल कसाम ब्रिगेड के ताजा राकेट हमले के नतीजे में दो अफराद जखमी हुए हैं उनके अलावा एक इसराईली छुरा घोंपे जाने से जखमी हुआ था। उधर हम्मास के अस्करी विंग के तर्जुमान के मुताबिक इसराईल को गजा पर उसके हमलों का जवाब दिया गया है।

इसराईल को अपने दिफा का हक नहीं, वो काबिज है : रूस

मास्को : रूस ने दो टूक ऐलान किया है कि इसराईल को अपने दिफा (बचाव) का कोई हक नहीं, वो काबिज है। रूस ने वाजेह किया कि अकवाम-ए-मुत्तहिदा को ये हक हासिल नहीं कि वो इसराईल को गजा में जमीनी कार्रवाई का मेंडियट दे। इस मौका पर रूस ने बोहरान (संकट) खित्ते में फैलने से रोकने और सिफारती हल के मुतालिबे पर जोर दिया। वाजेह रहे कि 27 रोज बमबारी के बाद गजा शहर का टैंकों से मुहासिरा किया गया है, इसराईल ने चारों तरफ से घेर कर फलस्तीनीयों के कत्ल-ए-आम की ठान ली है। इसराईली तय्यारों की बमबारी •ाी जारी है जिससे शहीद फलस्तीनीयों की तादाद 9 हजार 200 हो गई, जबकि 24 हजार फलस्तीनी जख्मी हैं। जबालिया कैंप पर एक और हमले से 30 और अलबरेज पनाह गजींन कैंप पर बमबारी से 29 फलस्तीनी शहीद, रिहायशी इमारत पर बम गिरने से •ाी 15 अफराद जांबाहक हो गए। 

वाहिद कैंसर अस्पताल में ईलाज बंद होने के सबब चार मरीज अलमनाक तौर पर फौत कर गए

टेलीफोन और इंटरनेट समेत मुवासलाती निजाम मुकम्मल बंद
गजा : इसराईली फौज की जानिब से गजा पर बरबरीयत का सिलसिला जारी है, वहशियाना बमबारी के बाइस हजारों की तादाद में फलस्तीनी बे-घर हो चुके हैं जबकि शुहदा की तादाद 8500 से मुतजाविज (पार) हो चुकी है, ऐसे में टेलीफोन और इंटरनेट समेत मुवासलाती निजाम मुकम्मल तौर पर मुअत्तल हो चुका है। बैन-उल-अकवामी न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक फलस्तीन की टेली कम्यूनिकेशन एजेंसी ने इस हवाले से खबर दी है कि गजा की पट्टी में आज इंटरनेट समेत तमाम मुवासलाती निजाम मुनकते कर दिया गया है। फलस्तीन की टेली कम्यूनिकेशन कंपनी ने माईक्रो ब्लॉगिंग की वेबसाइट पर कहा कि मेरे वतन के प्यारे लोगों, आज हम दुख के साथ ये ऐलान करते हैं कि मुवासलात समेत इंटरेनट सर्विस गजा पट्टी में मुकम्मल तौर पर मुअत्तल कर दी गई है।     
    इसराई फौज की जानिब से गजा पर बमबारी का सिलसिला मुसलसल 26 वें रोज •ाी जारी है जबकि फिजाई बमबारी के साथ-साथ जमीनी हमलों में •ाी इजाफा कर दिया गया है। दूसरी जानिब तुरकिया के सदर रजब तय्यब उर्दूएन ने महसूर शहर गजा में वहशियाना बमबारी करने वाली सीहोनी रियासत पर खुल कर तन्कीद करते हुए कहा है कि हम्मास से जंग में इसराईल जहनी तवाजुन खो बैठा है। तुरकिया के सदर ने कहा कि जो लोग आज गजा के हजारों बच्चों की मौत को खामोशी से देख रहे हैं, उनके साथ कल जो कुछ होगा, इस पर कहने को कुछ नहीं बचेगा। काबीना इजलास के बाद एक बयान में रजब तय्यब का कहना था कि इसराईल गजा की पट्टी में जंगी जराइम का मुर्तकिब हो रहा है, जितना जल्दी मुम्किन हो हमें इसराईल को रोकना चाहिए, हम इस बात को यकीनी बनाएंगे कि गजा में जंगी जराइम के जिÞम्मेदारों का एहतिसाब हो। दी टाईम्स आफ इसराईल के मुताबिक रज्जब तय्यब ने गजा की पट्टी में होने वाले जराइम पर येरूशलम को इन्साफ के कटहरे में लाने का अज्म किया। 

अम्मान ने इसराईली उड़ानों के लिए फिजाई हदूद बंद कर दी

दुबई : सल्तनत अम्मान की जानिब से इसराईली परवाजों के लिए फिजाई हदूद बंद कर दी गई। तेल अबीब से इसराईली मीडीया के मुताबिक इस इकदाम से इसराईल की कौमी एयर लाईन उलाल की एशियाई ममालिक के लिए परवाजों को ताखीर का सामना करना पड़ेगा। इसराईली मीडीया के मुताबिक इसराईली फिजाई कंपनी की एशियाई ममालिक के लिए सफर करने वालों को पेशगी इत्तिला दे दी गई है। इसराईली मीडीया का मजीद कहना था कि अमानी बंदिश की वजह से इसराईली परवाजों को 3-3 घंटे तक ताखीर का सामना करना पड़ेगा।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने