Top News

फ्रÞांस : इस्लामो फोबिया का जिन्न बोतल से बाहर, एयरपोर्ट पर नमाज पढ़ने को लेकर हंगामा

पेरिस : आईएनएस, इंडिया 

फ्रÞांसीसी दार-उल-हकूमत (राजधानी) पेरिस के चार्ल्स डेगाल हवाई अड्डे पर मुस्लिम मुसाफिरों की ब जमाअत नमाज अदा करने की एक तस्वीर सोशल मीडीया पर वाइरल हुई, जिसके बाद फ्रÞांस में एक नया तनाजा (विवाद) खड़ा हो गया है। इस तस्वीर में दर्जनों मुसाफिरों को पेरिस के इस हवाई अड्डे पर अपनी अरदन रवानगी से पहले डीपार्चर लाऊंज में नमाज पढ़ते हुए देखा जा सकता है। ये तस्वीर फ्रÞांस के साबिका वजीर नौवल लेनोइर ने सोशल मीडीया पर इतवार के रोज शेयर की थी और इस हवाले से तन्कीद करते हुए उनका कहना था कि इस हवाई अड्डे का सीईओ उस वक़्त क्या करे, जब उसके एयरपोर्ट को मस्जिद में तबदील कर दिया जाए। 
    इस हवाले से हवाई अड्डे पर काम करने वाले एक शख़्स ने बताया कि 30 के करीब मुसाफिरों ने एयरपोर्ट के टूबी टर्मीनल पर 10 मिनट तक नमाज अदा की। फ्रÞांसीसी हुकूमत ने इस वाकिये के रद्द-ए-अमल में मुल्क में नाफिज मुताल्लिका कवानीन पर सख़्ती से अमल दरआमद करवाने का ऐलान किया है। योरपी यूनीयन के रुक्न मुल्क फ्रÞांस के वजीर ट्रांसपोर्ट कलीमां ब्योन ने सोशल मीउिया पर एक बयान में कहा कि हवाई अड्डे के हुक्काम मुरव्वजा मुल्की कवानीन पर अमल दरआमद के लिए पूरी तरह पुरअजम हैं। दूसरी तरफ हवाई अड्डे के आॅप्रेटर इदारे ने नमाज की अदायगी को अफसोसनाक करार दिया है। आॅप्रेटर एयरपोर्ट के चीफ एग्जीक्विटव आगस्टिन डी रूमा ने ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि ये वाकिया अफसोसनाक है, और साथ ही उन्होंने इस बात की •ाी निशानदेही की कि इस हवाई अड्डे पर इबादत के लिए मखसूस जगहें मौजूद हैं। उनका कहना था कि इस वाकिये के बाद बॉर्डर पुलिस को निगरानी सख़्त करने और इस किस्म के अमल पर पाबंदी लगाने के अहकामात जारी कर दिए गए हैं। बजाहिर इसराईल और अस्करीयत पसंद तंजीम हम्मास के दरमयान जारी जंग का हवाला देते हुए उन्होंने इन दिनों इस वाकिये को बढ़ा चढ़ा कर पेश करने के खिलाफ खबरदार किया।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने