05 जिल हज्ज 1444 हिजरी
सनीचर, 24 जून 2023
अकवाले जरीं‘जिस घर में अल्लाह ताअला का जिक्र किया जाता है और जहां नहीं किया जाता है, उस घर की मिसाल जिंदा और मुर्दा जैसी है।’
- मुस्लिम शरीफ
मोहम्मद हासम अली : अजमेरमस्जिद मंसूरियान में खिदमतगार कमेटी व मंसूरी मआशरे अजमेर की जानिब से 22 जून, जुमेरात को मौजूदा वर्किंग कमेटी हाजरा जमात 53, गोत्र मंसूरी समाज, अजमेर के सदर कालू जी मंसूरी, नायब सदर जुम्मन जी मंसूरी, हाजी बुन्दू जी मंसूरी और इकबाल जी मंसूरी के अलावा मंसूरी विकास बोर्ड की मांग को लेकर भीलवाड़ा से जयपुर तक पैदल मार्च को कामयाब बनाने में शरीक दीगर कारकुनान का इस्तकबाल किया गया। हाजी रियाज अहमद मंसूरी, हाजी सलामुदीन मंसूरी, हाजी गनी मोहम्मद मंसूरी, हाजी जवरी खां मंसूरी, चांद मोहम्मद मंसूरी इमामुद्दीन मंसूरी व दीगर मंसूरी हजरात के इस्तकबालिया प्रोग्राम में अजमेर मंसूरी मआशरे ने शिरकत कर तकरीब की रौनक बढ़ाई। सोशल वर्कर रियाज अहमद मंसूरी ने कहा कि मआशरे की तरक्की के लिए बेहतर काम करने वाले मआशरे के होशमंद लोगों का वक्तन-फ-वक्तन खिदमतगार कमेटी, अजमेर की जानिब से अफजाई की जाती है। सरपरस्त हाजी सलामुद्दीन मंसूरी ने मआशरे की फलाह व बहबूद के लिए बेहतर इकदाम किए जाते रहने की बात कही। इस मौके पर खिदमतगार कमेटी, मंसूरी समाज के कारकुन, सोशल वर्कर हाजी सलामुद्दीन मंसूरी, हाजी रियाज अहमद मंसूरी, हाजी जमालुद्दीन मंसूरी, रईस मंसूरी, इमाम मंसूरी, शब्बीर मंसूरी, समामुद्दीन मंसूरी, बसरूद्दीन मंसूरी, जाकिर मंसूरी, उमर मंसूरी, अजीज मंसूरी, अलीम मंसूरी, असलम मंसूरी, इमरान मंसूरी, सानू मंसूरी, मोहम्मद फरीद मंसूरी, रमजान मंसूरी, अलादीन मंसूरी, मुन्ना जी मंसूरी, बिल्लू मंसूरी, हाशिम अली मंसूरी वगैरह मौजूद थे।