05 जिल हज्ज 1444 हिजरी
सनीचर, 24 जून 2023
अकवाले जरीं‘जिस घर में अल्लाह ताअला का जिक्र किया जाता है और जहां नहीं किया जाता है, उस घर की मिसाल जिंदा और मुर्दा जैसी है।’
- मुस्लिम शरीफ
-----------------------------------------
भोपाल : आईएनएस, इंडिया एमपी के जबलपुर शहर के एक हिंदूवादी तंजीम ने मुतनाजा (विवादित) बयान दिया है। हिंदू धरम सेना ने ऐलान किया है कि अगर कोई हिंदू नौजवान किसी मुस्लिम लड़की के साथ शादी करता है तो उसे 11 हजार रुपय का इनाम दिया जाएगा। तंजीम के सदर योगेश अग्रवाल ने ऐलान किया है कि मुस्लिम लड़की और हिंदू नौजवान के मुहब्बत की शादी में उनकी तंजीम मदद करेगी। हिंदू धरम सेना के सदर अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह मुस्लमान लड़के हमारी हिंदू बेटियों, हमारी हिंदू बहनों को अपने लव जिहाद के चंगुल में फंसा कर हमसे छीन रहे हैं, वो अपना मजहब तबदील कर के उनकी शादियां कर रहे हैं , ये इंतिहाई तशवीशनाक (चिंताजनक) बात है, वैसे भी हमारे हिंदू मुआशरे में लड़कों के मुकाबले लड़कियों की तादाद बहुत कम है, इसे देखते हुए हिंदू धरम सेना ने फैसला किया है कि हम हिंदू नौजवानों की हौसला-अफजाई करेंगे और जो हिंदू नौजवान मुस्लिम लड़की से शादी करेगा उसे 11000 रुपय का नकद इनाम देंगे। योगेश ने मुतनाजा बयान देते हुए कहा कि जो हिंदू नौजवान मुस्लिम लड़कीयों को भगा कर लाएगा और उसके साथ शादी करेगा, उस को हिंदू धरम सेना नकद इनाम के तौर पर 11 हजार रुपय देगी। उन्होंने कहा कि हम लोगों से अपील करते हैं कि हिंदू बेटियों को बचाओ और मुस्लिम बेटियों को भगा कर लाओ।