Top News

निजाम गेट पर बालासोर रेल हादसे में करने वालों को खिराज-ए-अकीदत पेश की गई

20 जीअकादा 1444 हिजरी
सनीचर, 10 जून 2023
अकवाले जरीं
‘मैं उस शख्स के लिए जन्नत में एक महल का जिम्मेदार हूं, जो हक पर रहते हुए भी ­ागड़ा छोड़ दे।’
- अबु दाऊद
-----------------------------------------------
हाशम अली : अजमेर 
गुजिश्ता बुध को हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती (रहमतुल्लाह अलैह) की दरगाह के मेन गेट (निजाम गेट) पर उड़ीसा के बालासोर में हुए रेल हादसे में मरने वालों की रूहों की तस्कीन के लिए दुआएं की गई। साथ ही घायलों के जल्द सेहतयाब होने और लवाहकीन (मरने वालों के परिजनों) सबे्र जमील अता करने की दुआ की गई। 
निजाम गेट पर बालासोर रेल हादसे में करने वालों को खिराज-ए-अकीदत पेश की गई
    दरगाह ख्वाजा हजरत निजामुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह के निजाम गेट पर बुध की शाम को मुनाकिद प्रोग्राम में अंजुमन सैयदजादगान के सदर सैयद गुलाम किबरिया चिश्ती, कारकुन सैयद मुनव्वर चिश्ती, सैयद जोहेब चिश्ती, सैयद फजले अमीन चिश्ती, सैयद आतिफ किबरिया, सैयद सफफान किबरिया, एहसान मिर्जा, कासिम, युवा कांग्रेस उत्तर विधानसभा के सदर शोएब अख्तर, गफ्फार शेख, हाशिम अली, सैयद हसन, मुजाहिद, फखर अहमद, सैयद गुलफाम चिश्ती, सैयद इरशाद आलम फखरी, रेहान, रहबर चिश्ती, तौसीफ अहमद, सुभानुद्दीन, चितलेश बंसल, गुलफाम चिश्ती, उमेश शर्मा, सकलैन हसन चिश्ती, सैयद रेहान अहमद, काजी सैयद मुजाहिद अली वगैरह के अलावा मुल्क के कोने-कोने से आए जायरीन मौजूद थे। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने