Top News

मक्का की एक होटल में लगी आग, 8 पाकिस्तानी जाइरीन हलाक, कई जखमी

मक्का की एक होटल में लगी आग, 8 पाकिस्तानी जाइरीन हलाक, कई जखमी

रियाद : आईएनएस, इंडिया
 
मुस्लमानों के लिए मुकद्दस तरीन शहर मक्का के एक होटल में गुजिश्ता दिनों आग लग गई जिसमें ­ाुलसकर 8 पाकिस्तानी जाइरीन हलाक हो गए जबकि 6 के जखमी होने की इत्तिलाआत हैं। 
पाकिस्तान दफ़्तर-ए-खारजा ने 8 अफराद की हलाकत की तसदीक कर दी है और कहा है कि इस सिलसिले में मजीद तफसीलात हासिल की जा रही है। मीडीया रिपोर्टस के मुताबिक आतिशजदगी का ये वाकिया मक्का मुकर्रमा की शाहराह (हाई-वे) इब्राहीम खलील पर वाके एक होटल की तीसरी मंजिÞल में पेश आया, जिसमें पाकिस्तान से ताल्लुक वाले 8 उमरा जाइरीन हलाक हो गए। बाअज इत्तिलाआत के मुताबिक हलाक होने वाले बेशतर अफराद आपस में करीबी रिश्तेदार थे और उमरा की खातिर सऊदी अरब पहुंचे थे। इस बारे में सऊदी हुक्काम के मुताबिक ये वाकिया जुमेरात और जुमा की दरमयानी शब पेश आया था, जिसमें हलाक होने वाले पाकिस्तानियों की तसदीक हो गई है, इनमें मर्दों के साथ खवातीन भी शामिल हैं। 
मक्का की एक होटल में लगी आग, 8 पाकिस्तानी जाइरीन हलाक, कई जखमी
    हलाक शुदगान का ताल्लुक पाकिस्तान के इलाके कसूर और बोरे वाला, वहाड़ी से बताया जा रहा है। पाकिस्तानी सिफारत खाने के हुक्काम इस वाकिया के बाद सऊदी हुक्काम से राबिता में हैं और बताया जा रहा है कि कुछ अफराद की लाशें आग की शिद्दत ज्यादा होने की वजह से नाकाबिल शनाख़्त हो गई हैं इसलिए उनका डीएनए करवाया जा सकता है। पाकिस्तानी दफ़्तर-ए-खारजा ने एक बयान में कहा कि हमारे पास 8 अफराद के हलाक होने और 6 के जखमी होने की इत्तिलाआत हैं। जद्दा में पाकिस्तानी मिशन इस हवाले से मुकामी हुक्काम से राबिता में है ताकि मुतास्सिरा खानदान को हर मुम्किन मदद फराहम की जा सके। 
    इससे कबल रवां साल मार्च में भी सऊदी अरब के असीर रीजन में उकबा के मुकाम पर उमरा जाइरीन की बस हादिसे का शिकार हो गई थी और इसमें आग भड़क उठी थी, उस अफसोसनाक सानिहा में 20 अफराद हलाक और 29 जखमी हुए थे। उस हादिसा में हलाक होने वालों में पाकिस्तानी भी शामिल थे। पाकिस्तान से हर साल लाखों अफराद उमरा की खातिर सऊदी अरब का सफर करते हैं। रवां साल हज के लिए भी पाकिस्तानीयों का कोटा एक लाख 70 हजार के करीब है। रवां साल हज अखराजात में इजाफा की वजह से कुरआ अंदाजी नहीं की गई और सरकारी स्कीम के तहत तमाम दरखास्त देने वालों को हज पर जाने की इजाजत दे दी गई है।

दिल्ली : बुलंद मस्जिद के करीब लगी आग

नई दिल्ली : नई दिल्ली में वाके बुलंद मस्जिद के करीब बुध के रोज आग गई जिससे मस्जिद के आसपास की कई ­ोपड़ियां जलकर खाक हो गई। हालांकि अब तक किसी जानी नुकसान की इत्तेला नहीं है। बताया जा रहा है कि आग एक ­ोपड़ी में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर के फटने से लगी और देखते-देखते ही आसपास की ­ोपड़ियों को अपनी चपेट में लिया। आग पर काबू पाने फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। टीम ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। पुलिस ने एहतियातन आसपास के इलाके को खाली करा लिया था। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने