Top News

स्वामी आत्मानंद बना उत्कृष्ट विद्यालय

समाज के हर वर्ग के बच्चों को समान रुप से मिलेगा लाभ : वोरा

नई तहरीक : दुर्ग 
दीपक नगर स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल का निमार्णाधीन भवन गुणवत्तापूर्वक और तय समयावधि में लगभग पूरा कर लिया गया है। नए सत्र में बच्चों को पढ़ने के लिए भवन की कमी नहीं होगी। पुरानी बिल्डिंग का 1.55 करोड़ की राशि से पांच कमरे व फिजिक्स, कैमेस्ट्री व बॉयोलॉजी के तीन लैब, बाउण्ड्रीवाल, सांस्कृतिक मंच व खेल मैदान का रेनोवेशन कराया गया है। 

    विधायक अरुण वोरा ने निमार्णाधीन बिल्डिंग का जायजा लिया। इस दौरान शिक्षा स्टाफ व छात्र-छात्राओं से उन्होंने विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश एवं मार्गदर्शन में प्रारंभ स्वामी आत्मानंद स्कूल की चर्चा देश-विदेश में हो रही है। उन्होंने परीक्षा के लिए जाने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं एवं बेहतर रिजल्ट लाने प्रेरित किया। गौरतलब है कि दीपक नगर स्कूल में 950 छात्र-छात्राएं हैं, जहां क्लास रुम की कमी से अध्यायपन कार्य में काफी दिक्कतें हो रही थी। स्कूल स्टाफ व बच्चों की परेशानी को देखते हुए नया कक्ष निर्माण व रेनोवेशन कराया गया। आत्मानंद स्कूल में नि:शुल्क बेहतर शिक्षा प्रारंभ होने से एडमिशन की होड़ मची हुई है। जल्द ही पटरीपार तितुरडीह में भी आत्मानंद स्कूल की सौगात मिलेगी। उक्त कार्य हेतु निविदा जारी हो चुकी है।  इसके अलावा जेआरडी शासकीय स्कूल भवन का रेनोवेशन करने 1.86 करोड़ व आदर्श कन्या स्कूल में छात्राओं की सुविधाओं के लिए 26 लाख रुपए का कार्य भी तेजी से पूर्ण होने जा रहा है। इसके अलावा नए आंगनबाड़ी भवन को भी आत्मानंद स्कूल मॉडल पर बनाया जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा निगम क्षेत्र की जर्जर स्कूलों के रेनोवेशन के लिए 2 करोड़ की राशि जारी की गई है जिससे शहर के बच्चों को बेहतर एवं सुरक्षित वातावरण में शिक्षा की सुविधा उपलब्ध होगी। स्कूल का जायजा लेने पहुंचे विधायक वोरा के साथ पार्षद मीना सिंह, नरेश तेजवानी, राजेश शर्मा, प्राचार्य सेफाली सोनी, नगर निगम के सहायक अभियंता वीपी मिश्रा, श्वेता महलवार, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली एवं अन्य उपस्थित थे। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने