नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया
मुल्क की कई रियास्तों में मौसम पहले की बनिसबत खुशगवार हो गया है। 20 मार्च तक कई इलाकों में हल्की से दरमयानी बारिश और गरज चमक के साथ बूंदाबांदी की उम्मीद है। राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां बारिश होने और धूलभरी आंधी चलने की चेतावनी दी गई है। यहां 16 मार्च को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 18 डिग्री तक रह सकता है। 16 से 20 मार्च तक हल्की से दरमयानी बारिश, गरज चमक के साथ बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग ने खबरदार किया है कि विशेष पैदावारी रियासतों में अगले 10 दिनों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने 16 से 19 मार्च 2023 तक कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश के लिए यलो और आरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
महाराष्ट्रा और कर्नाटक के इलाकों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है और पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और हमालियाई खित्ता समेत कई इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके इलावा तेलंगाना, छत्तीसगढ़, झारखंड और मध्य प्रदेश में 16 से 19 मार्च के दरमयान बारिश होने की उम्मीद जताई है। पहाड़ी रियास्तों की बात करें तो जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की उममीद है। इसके अलावा 17 से 19 मार्च तक पंजाब, उतर प्रदेश और राजिस्थान में बारिश, गरज चमक और आसमानी बिजली गिरने के वाकियात हो सकते हैं।
ऐसी सूरत में गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। आने वाले दिनों में हीट स्ट्रोक (लू लगना) का भी खतरा रह सकता है। केरला के एसडीएम की रिपोर्ट के मुताबिक तिरुअनंतपुरम जिÞले के कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान 54 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रिकार्ड किया गया। इसके इलावा कोलम, कोटाइम, अरुणा कोलम, कोजीकोड और कँवर के बड़े इलाकों में भी तापमान 45 से 54 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
मुल्क की कई रियास्तों में मौसम पहले की बनिसबत खुशगवार हो गया है। 20 मार्च तक कई इलाकों में हल्की से दरमयानी बारिश और गरज चमक के साथ बूंदाबांदी की उम्मीद है। राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां बारिश होने और धूलभरी आंधी चलने की चेतावनी दी गई है। यहां 16 मार्च को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 18 डिग्री तक रह सकता है। 16 से 20 मार्च तक हल्की से दरमयानी बारिश, गरज चमक के साथ बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग ने खबरदार किया है कि विशेष पैदावारी रियासतों में अगले 10 दिनों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने 16 से 19 मार्च 2023 तक कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश के लिए यलो और आरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
महाराष्ट्रा और कर्नाटक के इलाकों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है और पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और हमालियाई खित्ता समेत कई इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके इलावा तेलंगाना, छत्तीसगढ़, झारखंड और मध्य प्रदेश में 16 से 19 मार्च के दरमयान बारिश होने की उम्मीद जताई है। पहाड़ी रियास्तों की बात करें तो जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की उममीद है। इसके अलावा 17 से 19 मार्च तक पंजाब, उतर प्रदेश और राजिस्थान में बारिश, गरज चमक और आसमानी बिजली गिरने के वाकियात हो सकते हैं।
केराला में भीषण गर्मी, कई इलाकों में टेंपरेचर 54 डिग्री से पार कर गया
तिरुअनंतपुरम : मार्च का महीना अभी शुरू हुआ है लेकिन अभी से ही लोगों को जून की शदीद गर्मी का सामना है। मुल्क की कई रियास्तों में खासी गर्मी अपना पुराना रिकार्ड तोड़ रही है, गर्मी के चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। समुद्री किनारे के रियासत केराला में भी खासी गर्मी पड़ रही है। 9 मार्च को केराला स्टेट डीजासटर मैनेजमेंट अथार्टी की रिपोर्ट के मुताबिक रियासत के कुछ जगहों पर तापमान 54 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।ऐसी सूरत में गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। आने वाले दिनों में हीट स्ट्रोक (लू लगना) का भी खतरा रह सकता है। केरला के एसडीएम की रिपोर्ट के मुताबिक तिरुअनंतपुरम जिÞले के कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान 54 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रिकार्ड किया गया। इसके इलावा कोलम, कोटाइम, अरुणा कोलम, कोजीकोड और कँवर के बड़े इलाकों में भी तापमान 45 से 54 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav