Top News

इमरान मलिक की तेज तरीन गेंद पर तनाजा

हिन्दी और इंग्लिश ब्रॉड कॉस्टर्ज ने अलग-अलग स्पीड दिखाई

नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया 

भारत और श्रीलंका के दरमियान गोहाटी में खेले गए पहले वन डे में टीम इंडिया के फास्ट बोलर इमरान मलिक ने तेज तरीन गेंद फेंक कर अपना ही रिकार्ड तोड़ दिया।

    उन्होंने इस मैच में 156 किलोमीटर की रफ़्तार से गेंद फेंकी। इससे कब्ल उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी टवेन्टी मैच में 155 की रफ़्तार से गेंद फेंकी थी। 

    इमरान हिन्दोस्तान की जानिब से बैन-उल-अकवामी क्रिकेट में सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं। लेकिन उनकी इस तेज गेंद के बाद ये तनाजा (विवाद) शुरू हो गया कि गेंद की असल रफ़्तार क्या थी। दरअसल हिन्दी और अंग्रेजी चेनल्स ने इमरान की गेंद की रफ़्तार अलग-अलग दिखाई। इस बेहस के बाद अब ख़्याल किया जा रहा है कि इस तेज गेंद का क्रेडिट इमरान को नहीं दिया जाएगा। इंग्लिश ब्रॉडकास्टर ने गेंद की रफ़्तार 145.7 किलोमीटर फी घंटा बताई, जबकि हिन्दी ब्रॉडकास्टर ने इसकी रफ़्तार 155 किलोमीटर फी घंटा बताई। 

    अगर इमरान के नाम इस तेज गेंद का रिकार्ड नहीं बनता तो वो इंडिया के तेज तरीन गेंद बाज होने का एजाज खो देंगे। इमरान ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वन डे में 8 ओवर्ज में 57 रन देकर 3 विकटें हासिल की थीं। अहम बात ये है कि गोहाटी में खेले गए इस पहले वनडे में हिन्दुस्तानी टीम ने 67 रंज से कामयाबी हासिल की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1.0 की बरतरी हासिल कर ली है। मैच में टीम के स्टार बल्लेबाज कोहली ने अपनी 73वीं बैन-उल-अकवामी और 45वीं वनडे सेंचुरी स्कोर की, ख़्याल रहे कि दूसरा वनडे कोलकाता के ईडन गार्डन में जुमेरात को खेला गया। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने