नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया
उर्दू एकेडमी दिल्ली की जानिब से 23 जनवरी को शाम चार बजे एकेडमी की कमर रईस सिल्वर जुबली आडीटोरीयम, कश्मीरी गेट, दिल्ली में सालाना जलसा तकसीम इनामात बराए कुतुब मुनाकिद होगा जिसमें मुंतखब किताबों के मुसन्निफीन को इनामात तकसीम किए जाएंगे।
जलसा में बहैसीयत मेहमान-ए-खोसूसी दूरदर्शन न्यूज के साबिक डायरेक्टर जनरल एसएम खान शिरकत फरमाएँगे। जलसा में वकार मानवी, डाक्टर ताबिश मह्दी, डाक्टर इबरार रहमानी, डाक्टर मजहर अहमद, मुशर्रफ आलम जौकी (मरहूम), डाक्टर सय्यद कलीम असगर, डाक्टर खालिद मुबश्शिर, डाक्टर अहमद अली बर्की आजमी (मरहूम) तालिब रामपूरी, प्रोफेसर ख़्वाजा मुहम्मद इकराम उद्दीन, डाक्टर मुहम्मद शकील अखतर, डाक्टर सय्यद रजा हैदर (मरहूम) मुहम्मद जकीर उद्दीन जकी, चौधरी सुलतान उद्दीन, डाक्टर एम रहमत उल्लाह, डाक्टर शाहिद अखतर अंसारी, डाक्टर सलमान फैसल, इमरान आकिफ खान, मुहम्मद रिहान, महवश नूर, मुहम्मद यूसुफ रजा, डाक्टर अहमद खां, डाक्टर महताब जहां, सय्यद साजिद अली टोंकी, जफर अनवर, मुहिब अल्लाह कासिमी, डाक्टर अब्दुल नासिर, मासूम जहरा, सबा अजीज, जेबा ख़्वाजा, सायरा अजीम, सना असद और ''मुंशी नवल किशोर वगैरह लेखकों को अकेडमी का निशान और सर्टीफिकेट तकसीम किए जाऐंगे, इसके अलावा इनाम बराए बेहतरीन नाशिर के लिए एजूकेशनल पब्लिशिंग हाउस, दिल्ली को भी इनाम से नवाजा जाएगा।
जमई उल्मा हिंद का 34वां इजलास राम लीला मैदान में होगा मुनाकिद
नई दिल्ली : जमई उलमा हिंद का 34 इजलास-ए-आम 10 फरवरी 2023 को दिल्ली के तारीखी राम लीला मैदान में 5 बजे शाम से शुरू होगा। सदर जमई उल्मा हिंद मौलाना महमूद असअद मदनी के जेरे सदारत मुनाकिद होने वाले इजलास आम की आखिरी-ओ-उमूमी नशिस्त 12 फरवरी बरोज इतवार सुबह नौ बजे मुनाकिद होगी, मजहब व मिल्लत के सभी तबकात के सरकरदा अफराद शरीक होंगे। ये इजलास मुल्क के मौजूदा हालात बिलखसूस मुल्क में बढ़ती मुनाफिरती मुहिम, इस्लामो फोबिया, नस्लकुशी के खतरात, आजाद मदारिस इस्लामीया के सिलसिले में जारी सरकारी कार्यवाईयों के पस मंजर में काफी अहम है। इसके अलावा इजलास में मुस्लमानों के लिए रिजर्वेशन, अकलीयतों के तालीमी-ओ-इकतिसादी हुकूक और मुस्लिम औकाफ के तहफ़्फुज की तदाबीर पर लायहा अमल तय किया जाएगा।
