Top News

नुकूश फातिमा को शादी पर योगी आदित्य नाथ का अनोखा तोहफा

File Photo
इलाहाबाद : आईएनएस, इंडिया 

यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ ने संगम नगरी इलाहाबाद की एक मुसलमान बेटी को उसकी शादी के मौके पर अनोखा तोहफा दिया है। तोहफे की दरखास्त खुद मुसिलम बेटी ने सीएम योगी आदित्य नाथ को खत भेज कर की थी। 

नुकूश फातिमा नामी ये लड़की जो दुल्हन बनने जा रही है, सीएम योगी की जानिब से ये अनोखा तोहफा मिलने के बाद उसका पूरा खानदान खुश है। शादी की तकरीब में शिरकत के लिए आने वाले खानदान के रिश्तेदार भी इस तोहफे के लिए सीएम योगी का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। बेटी और उसके अहले खाना को उम्मीद है कि जिस तरह योगी ने उन्हें मांगने पर अनोखा तोहफा दिया है, उसी तरह वो उनके निकाह में भी शिरकत करके अपना आशीर्वाद देंगे। 

शादी में उनकी आमद की उम्मीद पर खानदान के लोग भी सीएम योगी के इस्तकबाल के लिए खुसूसी तैयारियां कर रहे हैं। इलाहाबाद के अबूबकरपुर इलाके की लड़की नुकूश फातिमा ने कुछ दिन पहले अंग्रेजी मजमून में एमए का इमतिहान पास किया था। खानदान ने उसकी शादी लखीमपुर खीरी जिÞले के मुहम्मद दाउद के साथ तय की है। नुकूश फातिमा सीएम योगी की बहुत बड़ी मद्दाह (प्रशंसक) हैं और उन्हें ना सिर्फ रियासत बल्कि मुल्क का एक मिसाली सियास्तदान मानती हैं। उनकी हमेशा से खाहिश थी कि सीएम योगी उनकी शादी में शिरकत करें और उन्हें अपना आशीर्वाद दें। 

जब शादी का कार्ड छपने के बाद घर आया तो नुकूश ने तकरीबन 10 दिन पहले सीएम योगी आदित्य नाथ को भी एक कार्ड भेजा था। शादी के कार्ड के साथ नुकूश ने सीएम योगी को एक जज्बाती खत भी लिखा था। जिसमें उसने रियासत के सरबराह की हैसियत से वजीर-ए-आला को अपना सरपरस्त बताया और ना सिर्फ उनसे शादी में शिरकत और आशीर्वाद की दरखास्त की बल्कि उनसे अनोखा तोहफा भी मांगा। नुकूश जहां रहती है, उससे तकरीबन 250 मीटर के फासले की सड़क गुजिश्ता 25 सालों से बहुत खराब है। शादी के कार्ड के साथ सीएम योगी को भेजे गए खत में नुकूश ने उनसे शादी के तोहफे के तौर पर सड़क बनवाने का मुतालिबा किया था। उसने कहा था कि शादी में आने वाले मेहमानों को सड़क की खराबी की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस वजह से सीएम योगी को अपने घर के बाहर की खस्ता-हाल सड़क को शादी के तोहफे के तौर पर ठीक करना चाहिए। शादी के कार्ड के साथ, नुकूश ने सीएम योगी को अपना खत भी ट्वीट किया। सीएम योगी को खत भेजते ही जो सड़क गुजिश्ता 25 साल से नहीं बनी थी, वो सिर्फ़ 25 घंटे में बन गई। सड़क की तामीर के साथ-साथ उनके घर के करीब जमा कचरे के ढेर को भी सरकारी अमले ने साफ करवा दिया गया है। उसके घर के आस-पास का इलाका अब चमकने लगा है। जिस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे थे और लोग पैदल भी नहीं चल सकते थे, आज वहां गाड़ियां तेज रफ़्तारी से चलने लगी हैं। सिर्फ दो दिनों में पूरे इलाके की तस्वीर बिलकुल बदल गई है। निकाह के मौका पर सीएम योगी की तरफ से मिलने वाले इस अनोखे तोहफे से नुकूश के साथ-साथ उसके घर वाले भी खुश-नजर आ रहे हैं। अहले खाना को उम्मीद है कि सीएम योगी या तो खुद शादी में शिरकत करेंगे, या कोई नुमाइंदा भेजेंगे।



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने