लागत 220 अरब डालर
निर्माण के दौरान कथित तौर पर साढे़ छ: हजार लोगों की मौत की आशंका
दुबई : आईएनएस, इंडिया
कतर का 2022 वर्ल्ड कप अब तक के सबसे छोटे मेजबान मुल्क में होने वाला तारीख का सबसे बड़ा ईवेंट होगा, जो खर्च के मामले में तमाम वर्ल्ड कप के पिछले मुकाबलों को पीछे छोड़ देगा। और गालिबन इसी तरह इंसानी हुकूक से मुताल्लिक उठाए जाने वाले विवाद के मामले में इसका जिक्र किया जाएगा। एजेंसी ने अपनी साल की दस अहम शख्सियात में इस आलीशान टूर्नामेंट को शामिल करके यह साबित भी कर दिया है कि कतर वर्ल्ड कप कई लेहाज से जाना जाएगा। 220 अरब डालर में , फिनांस कंसलटेंसी फर्म फ्रंट आॅफिस स्पोर्ट के मुताबिक 2022 के वर्ल्ड कप पर पिछले सात टूर्नार्मेंटस के मुकाबले पांच गुना ज्यादा लागत आएगी।
वर्ल्ड कप के लिए कतर ने कुल खर्च में ब्राजील के 2014 के वर्ल्ड कप के पहले रिकार्ड को तोड़ दिया, जिसपर 15 अरब डालर लागत आई थी। खलीज के इस छोटे से मुल्क ने फुटबाल के शौकीनों और खिलाड़ियों को गर्मी से बचाने के लिए छ: बिलकुल नए स्टेडियम बनाए हैं, हर एक में इंतिहाई आधुनिक एयर कंडीशनिंग सिस्टम है। 60,000 लोगों की क्षमता वाले महज एक अलबीत स्टेडीयम पर 3 अरब डालर लागत आएगी जो कि 1998 के वर्ल्ड कप के लिए बनाए गए पैरिस के करीब स्टेट डी फ्रांस की लागत से तीन गुना ज्यादा है।स्टेडियम 974 का नाम उन रिसाईकिल किए जाने वाले शिपिंग कंटेनर की तादाद पर रखा गया है, जिनका इस्तेमाल इसे बनाने के लिए किया गया है। 40,000 की गुंजाइश वाले इस स्टेडियम को वर्ल्ड कप के बाद खत्म कर दिया जाएगा और उसे किसी और जगह खेलों के मुकाबलों की मेजबानी के लिए दुबारा जोड़ा जाएगा।
वर्ल्डकप के नाम पर बसा दिया पूरा शहर
स्टेडीयम के अलावा कतर ने बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रकचर के मन्सूबों पर भी काम किया है। एक हवाई अड्डा, तीन सब-वे लाइन के अलावा लोसाई नाम का एक बिलकुल नया शहर बसा दिया जिसिमें होटल, गोल्फ कोर्सेज और वगैरह है। इनफ्रास्ट्रक्चर के इन बड़े मन्सूबों को टूर्नार्मेंट की लागत में शामिल नहीं किया गया है।
कुल 32 लाख टिकट
टूर्नामेंट के लिए कुल 32 लाख टिकट हैं जिनमें से एक तिहाई स्पांसर्ज और कैरीयर्ज के लिए रिजर्व है। 32 में से 29 लाख टिकटें 17 अक्तूबर तक बेची जा चुकी हैं। सबसे ज्यादा टिकट खरीदने वाले मुल्कों में कतर के अलावा अमरीका, सऊदी अरब, बर्तानिया, मैक्सीको, मुत्तहदा अरब अमीरात, अर्जनटाइन, फ्रÞांस, ब्राजील और जर्मनी शामिल हैं। दूसरी ओर पश्चिमी मीडिया की जानिब से कतर वर्ल्ड कप के इंतेजामात के दौरान साढे़ छ: हजार मजदूरों की हलाकत का इल्जाम लगाया गया है, जिसे कतर ने खारिज कर दिया है। और कहा ये तमाम इल्जामात बे-बुनियाद हैं।