शेर-ए-मैसूर टीपू सुलतान के नाम से मंसूब टीपू ऐक्सपे्रस का नाम तब्दील

टीपू सुलतान की लाजवाल विरासत को कोई ताकत या हुकूमत मिटा नहीं सकती : असद उद्दीन उवैसी 

नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया 

शेर-ए-मैसूर हजरत टीपू सुलतान की खिदमात इस मुल्क के लिए लाजवाल हैं, उनकी विरासत, रवायात और खिदमात बेमिसाल हैं, लेकिन हजरत टीपू के नाम से मंसूब 'टीपू ऐक्सप्रेस' ट्रेन का नाम हिन्दुस्तानी रेलवे ने बदल दिया है। 

शेर-ए-मैसूर टीपू सुलतान के नाम से मंसूब टीपू ऐक्सपे्रस का नाम तब्दील

ये ऐक्सप्रेस ट्रेन बैंगलौर-मैसूर के दरमयान चलती है। टीपू एक्सप्रेस का नाम बदल कर वडियार एक्सप्रेस कर दिया गया है। बीजेपी एमपी प्रताप सिम्हा ने एक्सप्रेस ट्रेन के नाम को बदले जाने के लिए खत लिखा था। नाम बदले जाने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर फिरकावाराना सियासत करने का इल्जाम लगाया है। वजारत रेलवे ने ट्रेन का नाम तबदील करने से मुताल्लिक खत भी जारी कर दिया है। मैसूर से बीजेपी के रुकन पार्लियामेंट (संसद सदस्य) प्रताप सिम्हा ने 25 जुलाई को रेलवे की वजारत को ट्रेन का नाम तबदील करने के लिए खत लिखा था। जिसके बाद रेलवे की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि मैसूर-बैंगलौर टीपू एक्सपे्रस का नाम बदल कर वडियार एक्सपे्रस कर दिया गया है। 

बीजेपी एमपी प्रताप सिम्हा ने ट्रेन का नाम तबदील करने पर वजारत रेलवे का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने टवीटर पर ट्रेन पर लगे बोर्ड की एक नई तस्वीर भी शेयर की। दूसरी तरफ कर्नाटक कांग्रेस कम्यूनीकेशन विंग के शरीक चेयरमैन मंसूर खान ने इस फैसले को फिरकावाराना सियासत करार दिया। उन्होंने ट्वीट किया और लिखा कि टीपू एक्सप्रेस का नाम बदल कर वडियार एक्सपे्रस क्यों रखा गया है, इस रूट पर ये ट्रेन 42 साल से चल रही है और किसी को इस नाम पर कोई एतराज नहीं था। 

हजरत टीपू का नाम-ओ-निशान मिटाने की कोशिश 

मंसूर अली खान ने कहा कि हुकूमत टीपू सुलतान का निशान मिटाने की कोशिश कर रही है। वहीं कर्नाटक के साबिक वजीर-ए-आला और कांग्रेस लीडर सदा रामिया ने भी रेलवे के फैसले की मुखालिफत की है और कहा है कि बीजेपी मुल्क की सियासत में जहर घोल रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का काम जहर उगलना है। बीजेपी टीपू सुलतान की विरासत को नहीं मिटा सकती। एआईएमआईएम के सरबराह असद उद्दीन उवैसी ने भी टीपू एक्सप्रेस का नाम तबदील करने पर बीजेपी को निशाना बनाया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी हुकूमत ने टीपू एक्सप्रेस का नाम बदल कर वडियार एक्सप्रेस कर दिया है, लेकिन बीजेपी टीपू सुलतान की विरासत को कभी मिटा नहीं सकती। 

फैजाबाद अब अयोध्या कैंट के नाम से जाना जाएगा 

वजीर-ए-दिफा राजनाथ सिंह ने दी मंजूरी

फैजाबाद अब अयोध्या कैंट के नाम से जाना जाएगा

दिल्ली :
वजीर-ए-दिफा (रक्षा मंत्री) राज नाथ सिंह ने दशहरा की तकरीबात से पहले एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने फैजाबाद कैन्ट का नाम बदल कर अयोध्या कैन्ट करने की तजवीज को मंजूरी दे दी है। 

सुप्रीमकोर्ट के फैसले के बाद 5 अगस्त 2020 को पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की संग-ए-बुनियाद रखी जिसके बाद से मंदिर की तामीर का काम जारी है। ख़्याल रहे कि अदालत के फैसले के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट का कयाम अमल में आया था उसके पेशे नजर फैजाबाद कैन्ट का नाम बदल कर अयोध्या कैन्ट कर दिया गया है।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने