जिले में बढ़ते अपराध और साधुओं पर हुए हमले को लेकर सात संगठनों ने सौंपा सामूहिक ज्ञापन

 नई तहरीक : दुर्ग

जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। अब साधु-संत भी सुरक्षित नहीं हंै, पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था को लेकर मोदी आर्मी संगठन द्वारा सोमवार को आधे दिन शहर बंद का आह्वान किया गया था जिसे व्यापारियों ने भरपूर समर्थान दिया। 

जिले में बढ़ते अपराध और साधुओं पर हुए हमले को लेकर सात संगठनों ने सौंपा सामूहिक ज्ञापन

दोपहर 12 बजे के बाद दुकानें खुलीं। जिसके बाद जिले के छ: संगठनों के साथ मोदी आर्मी ने जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपा। पार्षद शेखर चंद्राकर, पूर्व पार्षद ज्ञानू ताम्रकार, शीतला स्वरूपा मंदिर समिति, ब्रह्मण समाज, गांधी चौक राम मंदिर समिति, राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन सहित हनुमान सेना और राष्ट्रीय गौ वाहिनी के सदस्यों ने साधुओं पर हुए हमले और जिले में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने की मांग की। शीतला स्वरूपा समिति के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा, फिलहाल छत्तीसगढ़ ओलंपिक चल रहा है जिसमें महिला कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। उधर जिले में बच्चों को अगवा करने वाले गैंग के मंडराने की भी अफवाह फैली हुई है जिसके डर से महिला कर्मचारी भी भयभीत हैं। मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने कहा, जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ब्रह्मण समाज के अध्यक्ष पंडित मयंक शर्मा ने कहा कि गृहमंत्री का जिला होने के बावजूद अपराध की रोकथाम नहीं हो पा रही है। पार्षद शेखर चंद्राकर ने कहा, जिला प्रशासन को बच्चों के अगवा गैंग को लेकर जागरूकता अभियान चलाना चाहिए। ज्ञापन सौंपने के दौरान साजन ताम्रकार, मितेश पटेल, देवव्रत सिंह, अभिषेक कश्यप, दुर्गेश रामटेके, कीर्तार्थ दुबे, संदीप, इशू यादव, रोशन कुमार, रितेश सोनी आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने