Top News

बालीवुड को बुलंदियों तक ले जाने में मुस्लमानों का अहम किरदार : शरद पवार

नागपुर : आईएनएस, इंडिया 

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सरबराह शरद पवार ने गुजिश्ता रोज कहा कि बालीवुड के उरूज में मुस्लिम अकलीयतों का सबसे बड़ा हिस्सा है और उनके तआवुन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। 

बालीवुड को बुलंदियों तक ले जाने में मुस्लमानों का अहम किरदार : शरद पवार
  शरद पवार

वे नागपुर में विदर्भ मुस्लिम इंटलेक्चुअल फोरम की जानिब से मुनाकिदा प्रोग्राम से खिताब कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चाहे वो फन हो, स्क्रिप्ट राइटिंग हो या फिर शायरी, तमाम शोबों में मुस्लिम अकल्लीयतों का सबसे बड़ा हिस्सा रहा है। इस बात की निशानदेही करते हुए कि मुस्लिम अकल्लीयतें मुल्क की आबादी का एक बड़ा हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें उनका मुंसिफाना हिस्सा नहीं मिल रहा है और इस तरफ तवज्जा देने की जरूरत है, उन्होंने उर्दू जबान, स्कूलों और तालीम की तारीफ करते हुए कहा कि उर्दू के साथ किसी रियासत की अहम जबान को भी समझा जाना चाहिए। एनसीपी सुप्रीमो ने कहा कि मुस्लमानों के पास सलाहीयत और ताकत है, लेकिन उन्हें हिमायत और मुसावी मवाके की जरूरत है, उन्होंने मजीद कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा उन्हें मुनासिब नुमाइंदगी देने की कोशिश की है।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने