नई तहरीक : दुर्ग
शहर की सर्वश्रेष्ठ समितियों में से एक जनता मार्केट पद्मनाभपुर की श्री नवयुवक दुर्गोत्सव समिति के 28 वें वर्ष में स्थापना के पहले ही दिन से मां वैष्णव देवी की गुफा की झांकी देखने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं के बीच विधायक अरुण वोरा ने भी परिवारजन के साथ मां के दर्शन किए।
समिति के सदस्य राजेश शर्मा ने बताया कि आकर्षक लाइट व भव्य पहाड़ के रुप में मां वैष्णव देवी गुफा की झांकी में मां दुर्गा विराजमान है। साथ ही गणेश जी, हनुमान जी एवं कृष्णा जी की चलित झांकी बनाई गई है। इसके अलावा फाउण्टेन भी बनाया गया है। ाांकी व अन्य सजावट के जरिये लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने का संदेश दिया गया है। सारी समस्या के हल के रूप में शिवलिंग में एक लोटा जल के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। समिति द्वारा जरुरतमंदों को राशन व ईलाज की भी व्यवस्था जारी है। समिति द्वारा कोरोना काल में जनसेवा व वैक्सीन शिविर का भी आयोजन किया जाता रहा है। इसके अलावा मां दुर्गा पंडाल जनता मार्केट में विभिन्न तरह के आयोजन भी किए जा रहे हंै। श्री शर्मा ने बताया कि पंचमी को महाआरती, सप्तमी को शांकम्भरी देवी पूजा व नवमीं को महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।