Top News

फेडरेशन कप में छत्तीसगढ़ की महिला टीम का फाइनल में प्रवेश

केरल से होगा मुकाबला


दुर्ग।
भारतीय साइकिल पोलो महासंघ के संयुक्त सचिव विनायक चन्नावार तथा छत्तीसगढ़ साइकिल पोलो संघ के सचिव प्रदीप कान्हे ने बताया कि भारतीय साइकल पोलो महासंघ द्वारा कोयंबटूर तमिलनाडु में 16वीं फेडरेशन कप पुरुष एवं 12वीं फेडरेशन कप महिला चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की महिला टीम फाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं। बीएसपी साइकल पोलो क्लब के अध्यक्ष तथा छत्तीसगढ़ साइकिल पोलो संघ के उपाध्यक्ष संदीप नंदनवार (मुख्य महाप्रबंधक, नगर सेवाएं, भिलाई इस्पात संयंत्र), ईवी सुनील, दिनकर वारेटवार, सुभाष तिनगुरिया व राकेश शर्मा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। 

प्रतियोगिता के दौरान तीसरे दिन भी छग की टीम का विजय अभियान जारी रहा।  महिला टीम का सेमीफाइनल मैच छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र के मध्य खेला गया जिसमे छत्तीसगढ़ ने महाराष्ट्र की टीम को कोई भी मौका न देते हुए 15 गोल से एकतरफा जीत हासिल की। बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए छग महिला टीम प्रीति यादव व लक्ष्मी निर्मलकर ने 4-4 गोल दागे। इसके अलावा अनिता नायक ने 3 गोल, खुशबू निषाद 3 गोल व मोनिका ने 1 गोल दागे। इस तरह टीम ने फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच केरल व उत्तर प्रदेश के मध्य हुआ जिसमे केरल ने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। महिला वर्ग का फाइनल मैच छत्तीसगढ़ एवं केरल के मध्य होगा। इसी तरह पुरुष वर्ग का सेमीफाइनल मैच छत्तीसगढ़ एवं इंडियन आर्मी के मध्य होगा।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने