Top News

रियासत के आजमीन-ए-हज को ईद से पहले ईद का तोहफा




नई तहरीक : रायपुर

सूबा-ए-छत्तीसगढ़ से इस साल सफर-ए-हज के ख्वाहिशमंद खुशनसीब लोगों को ईद से पहले ईद का तोहफा अता हो गया है। यह तोहफा उन्हें उनकी दरख्वास्त की रजामंदी की शक्ल में मिला है। जी हां, इस साल रियासत छत्तीसगढ़ से सफर-ए-हज की ख्वाहिश करने वाले तमाम आजमीने हज को सफर की मंजूरी दे दी गई है। यह पहला मौका है, जब सभी दरख्वास्तगुजारों की दरख्वास्त को मंजूरी मिली है। 



गौरतलब है कि सूबा हज कमेटी के सदर सदर मोहम्मद असलम खान ने मर्कजी हज कमेटी के सीईओ से मुलाकात कर रियासत के सभी दरख्वास्त गुजारों को सफर-ए-हज के लिए मंजूरी देने की गुजारिश की थी। सूबा छत्तीसगढ़ से इस साल सफर-ए-हज के लिए कुल 431 दरख्वास्त मौसूल हई थी। मर्कजी हज कमेटी की जानबि से तादाद के तनासुब (अनुपात) में रियासत को 164 सीट मुख्तस (आवंटित) की जानी थी। मर्कजी हज कमेटी के सीईओ ने रियासती हज कमेटी के सदर मोहम्मद असलम की गुजारिश पर गौर करने के बाद सभी दरख्वास्त गुजारों को सफर-ए-हज पर रवाना करने की मंजूरी दे दी। इस तरह हज 2022 के लिए रियासत से मौसूल सभी दरख्वास्त 431 को मंजूरी दे दी गई है। सदर मोहम्मद असलम ने बताया कि अब राज्य हज कमेटी की जानिब से मर्कंजी हज कमेटी से मौसूल हिदायात के मुताबिक जल्द ही आजमीने हज से जरूरी दस्तावेज हासिल करने, उनकी तर्बियत (प्रशिक्षण) और वैक्सीनेशन के लिए शिविरों का एहतेमाम किया जाएगा। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने