कांग्रेस के साबिक नायब सदर हाजी इंसाफ अली ने अमन, चैन व खुशहाली की दुआ मांगी
मोहम्मद हासम अली
अजमेर। हजरत तकी नकी सरकार (रहमतुल्लाह अलैह) की दरगाह पर कांग्रेस के साबिक नायब सदर हाजी इंसाफ अली की कयादत में सैकड़ों अकीदतमंदो ने मजार पर मखमली चादर व अकीदत के फूल पेश किए। हाजी इंसाफ अली ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि हजरत तकी नकी सरकार (रहमतुल्लाह अलैह) के सालाना उर्स में सोमलपुर, दौराई, तारागढ़ सहित कई गांवो के लोगों ने चादर व अकीदत के फूल पेश किए। इस मौके पर पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण के सरपंच संघ के सदर नज्जू भाई, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव सैय्यद आसिफ अली, सैय्यद जिशान जुल्फिकार चिश्ती, पं.स.स हाकिम खान, शरीफ खान, कासिम खान, हाजी करीम खान, समरूदीन, अलीम खान, हैदर अली, अब्दुल खान, सलीमुदीन फौजी सहीत कई ग्रामीण व अकीदतमंद मौजूद रहे।