Top News

अब दिल्ली में भी हो सकेगी फिल्मों की शूटिंग

 

केजरीवाल हुकूमत ने दिल्ली फिल्म पालिसी 2022 को दी मंजूरी 

नई दिल्ली : दिल्ली हुकूमत ने जुमेरात को दिल्ली फिल्म पालिसी 2022 को मंजूरी दे दी है ताकि शहर को शूटिंग और दीगर प्रोडक्शन सरगर्मियों के मर्कज के तौर पर फरोग दिया जा सके। इसके तहत 3 करोड़ रुपय तक की सब्सिडी देने और बैनुल अकवामी फिल्म फेस्टीवल की मेजबानी करने की बात कही गई है। नायब वजीरे आला मनीष सिसोदिया ने प्रेस कान्फ्रÞैंस में कहा कि वजीरे आला अरविंद केजरीवाल की सदारत में हुई काबीना की मीटिंग में नई फिल्म पालिसी में सयाहत के शोबे की तरक़्की और मईशत और रोजगार के मवाके पैदा करने पर तवज्जो दी जाएगी। 

प्रोड़यूसर्स की मदद के लिए 50 करोड़ का फिल्म फंड

सिसोदिया ने कहा कि पालिसी के तहत फिल्म प्रोडक्शन से मुताल्लिक मुख़्तलिफ इजाजतों के लिए 25 से जाइद एजेंसियों के लिए 15 दिनों में सिंगल विंडो ई फिल्म क्लीयरैंस पोर्टल तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सबसिडी के जरीये प्रोडयूसरों की मदद के लिए 50 करोड़ रुपय का 'फिल्म फंड’ भी बनाया जाएगा। नीज दिल्ली फिल्म कार्ड जारी किए जाऐंगे और इसके हामिलियन को इजाफी फवाइद और छूट मिलेगी। सिसोदिया ने कहा कि ये एक बहुत ही तरक़्की पसंद पालिसी है, जिसका मकसद ना सिर्फ फिल्म की तशहीर है, बल्कि जामा तरक़्की और रोजगार पैदा करना भी है। उन्होंने कहा कि इस पालिसी के जरीये दिल्ली वालों को दिल्ली से जोड़ने, दिल्ली को शूटिंग के मुकाम के तौर पर फरोग देने, फिल्म, आर्ट और सकाफ़्त को फरोग देने और रोजगार पैदा करने की कोशिश की जाएगी। सिसोदिया ने कहा कि पालिसी के मुख़्तलिफ पहलूओं की बुनियाद पर 3 करोड़ रुपय की रियाइत दी जाएगी।

  • काबीना- मंत्रीमंडल
  • मईशत अर्थव्यवस्था
  • बैनुल अकवामी अंतरराष्ट्रीय
  • सयाहत-पर्यटन
  • मवाके अवसर
  • हामिलियन धारको
  • इजाफी फवाइद अतिरिक्त लाभ


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने