दिल्ली एसएमसीडी के अफ़्सर ने लिखा खत
नई दिल्ली। जुनूबी दिल्ली म्यूनसिपल कारपोरेशन की तालीमी कमेटी की चेयरमैन नीतिका शर्मा ने एक खत खिलकर दिल्ली म्यूनसिपल कारपोरेशन के तहत आने वाले स्कूलों में बच्चों को यूनीफार्म पहन कर आने कहा है। खत में मजहब की शनाख़्त जाहिर करने वाले कपड़े ना पहनने को कहा गया है और कहा गया है कि बच्चे मजहबी कपड़े पहन कर स्कूल नहीं आ सकते। इससे बच्चों में अदम मुसावात का एहसास पैदा होने का इमकान है। इसलिए आम दिनों में बच्चे यूनीफार्म पहन कर ही स्कूल आएं। द्वारका से बीजेपी काउंसलर नीतिका शर्मा की तरफ से लिखे गए इस खत में कहा गया है कि बच्चे अपनी जरूरत के कपड़े पहन कर स्कूल के मुकाबले या त्यौहार में ही आ सकते हैं। वाजेह रहे कि दिल्ली म्यूनसिपल कारपोरेशन के स्कूल प्राइमरी तक हैं।
हिजाब उतारने कहा गया
हाल ही में दिल्ली के एक सरकारी स्कूल की तालिबा ने इल्जाम लगाया था कि स्कूल में उससे हिजाब उतारने के लिए कहा गया है। इस तालिबा की एक वीडियो सोशल मीडीया पर वाइरल हुई थी जिसमें वो कह रही थी असातिजा ने मुझे क्लास में स्कार्फ़ ना पहनने को कहा। उसे कहा गया कि अपनी मां जैसा ना बनना, और स्कार्फ़ पहन कर स्कूल ना आना। दो तीन लड़कियां और भी थीं जिन्हें स्कार्फ़ उतारने को कहा गया। नीज दिल्ली के नायब वजीर-ए-आला और तालीम मनीष सिसोदिया ने इस मुआमले पर वजाहत देते हुए कहा कि ऐसी कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है और कुछ लोग इस मुआमले पर सियासत कर रहे हैं। एक प्रेस कांफें्रस से खिताब करते हुए सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी हुकूमत तमाम रवायात का एहतिराम करती है और उनके स्कूलों में तमाम मजाहिब और जात के तलबा के साथ एहतिराम किया जाता है।