Top News

शैवमेगा में हालात पुरअम्न और काबू में : वजीरे दाखिला


बैंगलोर : कर्नाटक के वजीरे दाखिला ने आज कहा कि शैव मोगा में हालात पुरअम्न और काबू में हैं। गौरतलब है कि इस हफ़्ते के शुरू में बजरंग दल के एक कारकुन का कत्ल हो गया था। जिसके बाद शैव मोगा में पथराव और आतशजनी के वाकियात रूनुमा हुए थे। वजीरे दाखिला ग्यानेंद्र ने कहा कि पुलिस 28 साला बजरंग दल कारकुन के कत्ल के सिलसिले में गिरफ़्तार आठ अफराद और दीगर से पूछगिछ कर रही है। उन्होंने कहा कि फिरकापरस्त तंजीमों के मुलव्वस होने समेत तमाम पहलूओं से मुआमले की जांच की जा रही है। उन्होंने कत्ल और उसके बाद के वाकियात पर यहां नामा निगारों से कहा कि शेवा मोगा में हालात काबू में हैं, मैं हुक्काम के साथ जाती तौर पर हालात का जायजा लेने के लिए वहां गया, सूरत-ए-हाल पुरअम्न है। उन्होंने अफसोस का इजहार करते हुए कहा कि मक़्तूल के अहले-ए-खाना को इन्साफ दिलाने और कसूरवारों को सजा दिलाने की कोशिशें जारी हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, हुकूमत आपके साथ है और मुनासिब सेक्योरिटी फराहम कराई जाएगी। 

  • मुलव्विस - शामिल
  • नामा निगारों -संवाददाताओं
  • मक़्तूल- जिसका कत्ल हुआ हो
  • अहले खाना- परिजन, परिवार वाले

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने