नई दिल्ली : मनी लांड्रिंग और दाउद इब्राहीम से ताल्लुक के इल्जाम में गिरफ़्तार महाराष्ट्र हुकूमत के वजीर नवाब मलिक की गिरफ़्तारी के बाद रियासत में सियासी हलचल मची हुई है। जहां हुकमरान महा विकास अघाड़ी के लीडरान नवाब मलिक की गिरफ़्तारी की मुखालिफत कर रहे हैं वहीं बीजेपी कारकुनान से इस्तीफा का मुतालिबा कर रहे हैं। महा विकास अघाड़ी के लीडर मुंबई में एहतिजाज कर नवाब मलिक की गिरफ़्तारी की मुखालिफत कर रहे हैं। अदालत ने नवाब मलिक को 3 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है।