Top News

मोदी हुकूमत मर्कजी तफतीशी एजेंसियों का गलत इस्तिमाल कर रही है : संजय रावत


 मुंबई  : आईएनएस, इंडिया 

शिवसेना के रक्न पार्लियामेंट संजय रावत ने जुमा को शिवसेना कारपोरेट यशवंत जाधव के घर पर इंकम टैक्स के छापे के बाद रद्दे अमल का इजहार करते हुए कहा कि मुल्क में घटिया सियासत हो रही है  मुल्क में जिस तरह से मर्कजी तफतीशी एजेंसियों का गलत इस्तिमाल हो रहा है, वो तशवीशनाक है। ये लोग मुल्क में कौन सी जम्हूरीयत चला रहे हैं, उन्होंने कहा कि हाल ही में आदित्य ठाकरे ने भी उतर प्रदेश में कहा है कि मुल्क में घटिया सियासत चल रही है और हम सबको उसका मुकाबला करना होगा। संजय रावत का ये बयान ऐसे वक़्त आया है, जब जुमा की सुबह इन्कम टैक्स की एक टीम ने पार्टी कारपोरेट यशवंत के घर पर छापा मारा। उनके घर में आफिसरान मुसलसल कई दस्तावेजात की जांच कर रहे थे। यशवंत बीएमसी की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन भी हैं। उन पर बेनामी कंपनी बना कर करोड़ों रुपय का गलत इस्तिमाल करने का इल्जाम है। यही नहीं, यशवंत जाधव के अलावा बीएमसी के कुछ ठेकेदारों के घर पर इन्कम टैक्स के छापे भी जारी हैं। वाजेह रहे कि तीन दिन पहले महाराष्ट्र हुकूमत के काबीना वजीर और एनसीपी लीडर नवाब मलिक को ईडी ने गिरफ़्तार किया था। उन पर मनी लांडरिंग के इल्जामात हैं।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने