दुर्ग। 1 छ. ग. घुड़सवार रेजिमेंट एनसीसी अंजोरा में विगत 6 दिनों से संचालित एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण डे कैडर शिविर में कैडेटों को एनसीसी बी एवं सी सर्टिफिकेट परीक्षा पूर्व तैयारियां कराई जा रही है जिससे उन्हें परीक्षा में सफलता हासिल हो और भारतीय सशस्त्र सेना में जाने का उनका मार्ग प्रसस्त हो सके। ज्ञात हो कि विभिन्न भारतीय सेना भर्ती परीक्षाओं में एनसीसी सर्टिफिकेट धारण करने वाले कैडेटों को विशेष छूट एवं बोनस अंक प्रदान किया जाता है, इसके साथ ही राज्य परीक्षा मण्डलों की बोर्ड परीक्षा में आरडीसी, मावलंकर, आर्मी अटैचमेंट कैम्प आदि में 10 से 15 बोनस अंक प्रदान करने का प्रावधान भी है। प्रशिक्षण अंतर्गत कैडेटों को भविष्य को संवारने के साथ साथ एक श्रेष्ठ नागरिक एवं नेतृत्वकर्ता के रूप में तैयार होने का भी प्रशिक्षण प्राप्त होता है। कैम्प गतिविधियों में शनिवार को कैडेटों को हथियार के साथ ड्रिल करना सिखाया गया जो उनके लिए एक नया एवं उत्साहवर्धक प्रशिक्षण रहा। शस्त्र के साथ ड्रिल में कैडेटों को बाजू शास्त्र, बगल शास्त्र एवं सलामी शास्त्र जैसी गतिविधियों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।