मोहम्मद हासम अली
अजमेर : हुजूर गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह की साहिबजादी सैयदा बीबी हाफिजा जमाल रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स पाक 20-21 फरवरी को मनाया जाएगा। सैयद रागिब चिश्ती (एडवोकेटा) ने बताया कि रिवायात के मुताबिक 20 फरवरी को दरगाह के निजाम गेट से खुद्दाम साहेबान असर की नमाज के बाद, अपने सिरों पर चादर शरीफ रखकर आस्ताना शरीफ ले जाकर, रोशनी से कब्ल साहिबजादी साहिबा के रोजे पर पेश करेंगे। रात को गद्दीनशीन सैयद फखर काजमी चिश्ती साहब की सदारत में महफिले समा होगी, कव्वाल असरार हुसैन और पार्टी, पप्पन कव्वाल अपने कलाम के जरिये अपनी अकीदत का इजहार करेंगे। 21 फरवरी को सुबह 11 बजे महफिल व दोपहर 1 बजे कुल की रस्म के साथ उर्स का इख्तेताम होगा।