पटना: आईएनएस, इंडियाकर्नाटक से शुरू हुए हिजाब तनाजा पर सियासत जारी है। मुआमले को बेवजह तूल दिया जा रहा है। हर कोई अपनी रोटी सेंकने पर लगा हुआ है। मजलिस और बीजेपी के दरम्यान बयानबाजी का मुकाबला है। दोनों उसे इंतिखाबी ईशू बनाने में लगी हैं। उधर बिहार के वजीरे आला नतीश कुमार ने हिजाब तनाजा को मुकम्मल तौर पर बेमानी करार दिया है। बिहार की मिसाल देते हुए उन्होंने कहा कि रियासत के स्कूलों में सभी एक जैसे कपड़े पहनते हैं, लेकिन अगर कोई लड़की हिजाब पहनती है या लड़का अपने माथे पर चंदन लगाता है तो इसमें क्या हो सकता है; उन्होंने कहा कि हिजाब तनाजा बे फाइदा है, इसका कोई मतलब नहीं। बिहार के स्कूल में तो सब एक ही किस्म का पहनते हैं, लेकिन अगर कोई सिर पर हिजाब या माथे पर चंदन लगाता है तो इसका क्या किया जाए। बेहतर है कि इस मामले में कोई दखल न दे। उन्होंने कहा कि हिजाब तनाजा हमारी नजर में कोई खास बात नहीं है। कुछ लोगों के जीने का अपना अंदाज होता है। हम इसमें मुदाखिलत नहीं करते हैं।