क्राइस्टचर्च : आस्ट्रेलिया की कप्तान मींग लैनिंग ने जुमा को कहा कि खवातीन के वर्ल्ड कप 2017 के सेमीफाइनल में हिन्दोस्तान के हाथों शिकस्त ने आॅस्ट्रेलवी टीम पर बड़ा असर डाला है। जिसके बाद आस्ट्रेलियावी टीम अपने खेल के अंदाज और रवैय्या में तबदीली की है। आस्ट्रेलिया को 2017 में टाइटल के लिए सरे फेहरिस्त दावेदार समझा जाता था लेकिन सेमीफाइनल में हिन्दोस्तान के हाथों उसे 36 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा। उस वक़्त हिन्दोस्तान रनर अप था। हिन्दोस्तान की सीनीयर बल्लेबाज हरमन प्रीत कौर के सामने आॅस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की एक भी नहीं चली जिन्होंने 115 गेंदों में 171 रन बनाए। उन्होंने कहा, हमारे पास जो टीम है वो 2017 से बहुत मुख़्तलिफ है। हमने यकीनी तौर पर 2017 वर्ल्ड कप के असरात की वजह से अपने खेलने के अंदाज को तब्दील किया है, लेकिन हमने वहां से बहुत तवील फासिला तय किया है। ये वर्ल्ड कप बिलकुल मुख़्तलिफ है। 29 साला खिलाड़ी ने कहा कि सेमीफाइनल में शिकस्त के बारे में अब कोई बात नहीं करता और टीम नए टूर्नामेंट के लिए तैयार है। ये हमारी टीम के लिए एक बहुत बड़ा चैलेंज होगा। लैनिंग ने कहा कि यकीनी तौर पर 2017 वर्ल्ड कप में हिंदूस्तानी टीम से शिकस्त का हम पर बड़ा असर हुआ, लेकिन अब ये बिलकुल मुख़्तलिफ टीम है और हम एक नए सफर पर हैं।
क्राइस्टचर्च : आस्ट्रेलिया की कप्तान मींग लैनिंग ने जुमा को कहा कि खवातीन के वर्ल्ड कप 2017 के सेमीफाइनल में हिन्दोस्तान के हाथों शिकस्त ने आॅस्ट्रेलवी टीम पर बड़ा असर डाला है। जिसके बाद आस्ट्रेलियावी टीम अपने खेल के अंदाज और रवैय्या में तबदीली की है। आस्ट्रेलिया को 2017 में टाइटल के लिए सरे फेहरिस्त दावेदार समझा जाता था लेकिन सेमीफाइनल में हिन्दोस्तान के हाथों उसे 36 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा। उस वक़्त हिन्दोस्तान रनर अप था। हिन्दोस्तान की सीनीयर बल्लेबाज हरमन प्रीत कौर के सामने आॅस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की एक भी नहीं चली जिन्होंने 115 गेंदों में 171 रन बनाए। उन्होंने कहा, हमारे पास जो टीम है वो 2017 से बहुत मुख़्तलिफ है। हमने यकीनी तौर पर 2017 वर्ल्ड कप के असरात की वजह से अपने खेलने के अंदाज को तब्दील किया है, लेकिन हमने वहां से बहुत तवील फासिला तय किया है। ये वर्ल्ड कप बिलकुल मुख़्तलिफ है। 29 साला खिलाड़ी ने कहा कि सेमीफाइनल में शिकस्त के बारे में अब कोई बात नहीं करता और टीम नए टूर्नामेंट के लिए तैयार है। ये हमारी टीम के लिए एक बहुत बड़ा चैलेंज होगा। लैनिंग ने कहा कि यकीनी तौर पर 2017 वर्ल्ड कप में हिंदूस्तानी टीम से शिकस्त का हम पर बड़ा असर हुआ, लेकिन अब ये बिलकुल मुख़्तलिफ टीम है और हम एक नए सफर पर हैं।