सफर उल मुजफ्फर, 1447 हिजरी
﷽
फरमाने रसूल ﷺ
जो चीज़ सबसे ज़्यादा लोगों को जन्नत में दाखिल करेगी, वह ख़ौफ-ए-खुदा और हुस्न अखलाक है।
- तिर्मिज़ी
हाजियों का किया इस्तकबाल, आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन की सराहनीय पहल
✅ नई तहरीक : रायगढ़
आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन की जानिब से गुजिश्ता दिनों सीरत-ए-हसनैन इस्लामिक नॉलेज कंपीटिशन मुनाकिद गया। सीनियर और जूनियर दो ग्रुप में मुनाकिद इस मुकाबले में कसीर तादाद में हिस्सा लेकर बच्चों ने कौम के तंई अपनी बेदारी का सबूत दिया। फातेह बच्चों को नकद इनआमाता के अलावा सनद देकर उनकी हौसला अफजाई की गई। इस दौरान हाजियों का इस्तकबाल किया गया।
आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के सदर वसीम खान ने प्रोग्राम का मकसद बताते हुए कहा कि कौम के नौनिहालों को जदीद ताअलीम के अलावा दीनी मालूमात से आरास्ता करना था। उन्होंने बताया कि मुकाबले में 100 से जाईद बच्चों ने हिस्सा लेकर दीन के तंई अपनी बेदारी का सबूत दिया। इस दौरान हुज्जाज कराम का इस्तकबाल किया गया। इनमें हाजी मोहम्मद अमजद वली, हाजी शेख मोहम्मद मेराज, हज्जन निग़ार नाज़, हज्जन कनीज़ फातिमा, हज्जन रुखसाना बेगम और हज्जन सादिक़ा खातून शामिल थीं। प्रोग्राम की शुरुआत हाफिज व कारी अता उन्नबी साबरी के तिलावत-ए-कुरआन से हुई।
प्रोग्राम में बिलासपुर संभाग सदर शेख अतहर हुसैन, हाजी शेख कलीमुल्लाह वारसी, हाजी गुलाम रसूल खान, हाजी शेख मुबाशिर हुसैन, अब्दुल कलाम, मोहम्मद अरशद वारसी, हाजी मोहम्मद इलियास किरोड़ीमल, हाजी मोहम्मद सलीम खान, वसीम खान जिला सदर, रायगढ़, वारिस खान जिला ज्वायंट सेक्रेटरी रायगढ़, मोहम्मद नौशाद नायब सदर, शमशेर खान नायब सदर के अलावा यावर हुसैन, तौसीफ अहमद, शब्बीर अहमद, शेख उबैदुल्ला साबरी, फैज़ल साबरी ,फारूक अब्दुल्ला साबरी, वाजिद साबरी, रेहान साबरी, सरवर हुसैन, मोहम्मद शाहबाज साबरी, उस्मान साबरी, सानू साबरी, रिज़वान खान, सलीम खान, शमशेर खान और करीम खान समेत बिलासपुर संभाग के सेक्रेटरी अब्दुल रहीम खान और कलीम साहब ने खुसूसी तौर पर अपनी हाजिरी दर्ज कराई।
प्रोग्रम की सदारत वसीम खान, जिला सदर ने की। वारिस खान, जिला ज्वायंट सेक्रेटरी ने मेहमानों के तंई शुक्रगुजारी का इजहार किया।