पुरुष वर्ग में आशुतोष बैनर्जी बने राज्य चैम्पियन, यशद चौथे स्थान पर
महिला वर्ग में हिमानी तीसरे व चरणजीत चौथे स्थान पर
✅ नई तहरीक : दुर्गराज्य शतरंज संघ के निर्देशन में जिला शतरंज संघ महासमुंद द्वारा पिथौरा में आयोजित राज्य स्तरीय फीडे रेटेड पुरुष एवं महिला शतरंज चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने बताया कि 9 चक्रों में खेली गई स्पर्धा में भिलाई के आशुतोष बैनर्जी ने 8 अंक प्राप्त कर राज्य चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त किया। वही चौथे स्थान पर भिलाई के उभरते युवा खिलाड़ी यशद बांबेशर 7 अंक रहे। महिला वर्ग में तीसरे स्थान पर भिलाई की हिमानी देवांगन 5.5 अंक एवं भिलाई की ही चरणजीत कौर 5.5 अंक ने चौथा स्थान प्राप्त किया।