Top News

ज्ञान वापी जामा मस्जिद केस : हिंदू फ़रीक़ ने दूसरे तहख़ाने के सर्वे के लिए दायर की अर्ज़ी

ज्ञान वापी जामा मस्जिद केस : हिंदू फ़रीक़ ने दूसरे तहख़ाने के सर्वे के लिए दायर की अर्ज़ी

वाराणसी : आईएनएस, इंडिया

वाराणसी के ज्ञानवापी मुआमले में अदालती हुक्म के बाद व्यास जी के तहख़ाने में पूजा शुरू होने के बाद हिंदू फ़रीक़ ने बाक़ी तहख़ानों का भी एएसआई सर्वे कराने का मुतालिबा किया है। इस सिलसिले में वाराणसी की अदालत में दरख़ास्त दायर की गई है। 
    केस की समाअत मंगल को हो सकती है। दरख़ास्त में मुतालिबा किया गया है कि तमाम तहख़ानों का एएसआई सर्वे कराया जाए ताकि ये मालूम किया जा सके कि पहले वहां क्या था। इससे पहले 31 जनवरी को ज़िला अदालत ने रीसीवर को हुक्म दिया था कि वो सात दिनों के अंदर व्यास जी के तह-ख़ाने में पूजा शुरू करने के इंतिज़ामात करे। ज़िला अदालत के हुक्म के बाद व्यास जी के तह-ख़ाने में बाक़ायदा पूजा हो रही है। यहां अखंड ज्योति भी जलाई गई है। मुस्लिम फ़रीक़ ने इस मुआमले को लेकर हाईकोर्ट से रुजू किया है। मुस्लिम फ़रीक़ का कहना है कि अदालती हुक्म पर अमल करने में जल्द-बाज़ी की गई है। यही नहीं मुस्लिम फ़रीक़ का ये भी इल्ज़ाम है कि यहां मूर्तियां नसब की गई हैं। व्यास जी के तहख़ाने में पूजा से मुताल्लिक़ मुस्लिम फ़रीक़ की अर्ज़ी पर गुजिश्ता रोज अदालत में समाअत हुई। मुस्लिम फ़रीक़ की जानिब से 1 फरवरी को दरख़ास्त दायर की गई थी। हिंदू की तरफ़ से आज इस पर एतराज़ दर्ज किया जाएगा। ज्ञानवापी के तहख़ाने के मुआमले में दोनों फ़रीक़ अपने दलायल पेश करेंगे। व्यास जी के तहख़ाने में बाक़ायदा पूजा जारी है। इसके अलावा दर्शन और पूजा भी बाहर से आने वाले अक़ीदतमंद कर रहे हैं। मुआमले को लेकर मुस्लिम फ़रीक़ की जानिब से एक दरख़ास्त दायर की गई थी जिसमें इस हुक्म को अगले 15 दिनों तक रोकने का मुतालिबा किया गया था। उनका कहना है कि ज्ञान वापी में वाके व्यास के तह-ख़ाने से मुताल्लिक़ केस की समाअत हाईकोर्ट में चल रही है। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने