✒ नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया
क्रिकेट की दुनिया में कोई उन्हें मास्टर ब्लास्टर कहता है तो कोई क्रिकेट का •ागवान। अपने 24 साला तवील बैन-उल-अकवामी कैरीयर में कई रिकार्ड बनाने वाले सचिन तेंदूलकर के पास वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड है। उन्होंने 2003 के वन डे वर्ल्ड कप के 11 मैचों में 673 रन बनाए थे। सचिन का ये रिकार्ड दो दहाईयों बाद •ाी नहीं टूट सका है। हालाँकि 2007 के वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया के मैथीयू हेडन उनके रिकार्ड के करीब आ गए थे, लेकिन वो उसे तोड़ने में नाकाम रहे। हेडन 11 मैचों में 659 रंज बना कर सचिन के बाद दूसरे नंबर पर हैं।अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया को कई यादगार जीत दिलाने वाले सचिन तेंदूलकर ने 1992 से 2011 तक कुल 6 वर्ल्ड कप खेले हैं। इस अर्से के दौरान उन्होंने 45 वन डे मैचों में कुल 2278 रन बनाए हैं। तेंदूलकर के इस रिकार्ड के करीब •ाी कोई नहीं पहुंच सका है। वर्ल्ड कप की तारीख में सबसे ज्यादा रंज बनाने के मुआमले में सचिन के बाद आॅस्ट्रेलियाई साबिक खिलाड़ी कप्तान रिकी पोंटिंग का नंबर आता है जिन्होंने 1743 रंज बनाए हैं, जबकि श्रीलंका के साबिक विकेट कीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा 1532 रंज के साथ इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर हैं।
एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सेंचुरियाँ बनाने का रिकार्ड हिन्दुस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पास है। दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 2019 वर्ल्ड कप में 5 सेंचुरियाँ बनाई थीं। इससे पहले ये रिकार्ड कुमार संगाकारा के नाम था। आलमी क्रिकेट में हिट मैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने 2019 वर्ल्ड कप में 9 मैचों में कुल 648 रंज बनाए थे। श्रीलंका के लीजैंड विकेट कीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने एक ही वर्ल्ड कप में लगातार 4 सेंचुरियाँ बनाई हैं जो कि वर्ल्ड कप में किसी •ाी बल्लेबाज की सबसे ज्यादा सेंचुरियाँ हैं। संगाकारा ने 2015 के वन डे वर्ल्ड कप में बंगला देश, स्काटलैंड, आस्ट्रेलिया और इंगलैंड के खिलाफ लगातार सेंचुरियाँ बनाई थीं। रोहित शर्मा कुमार संगाकारा के वर्ल्ड कप में लगातार 4 सेंचुरियाँ बनाने के करीब जरूर पहुंचे, लेकिन वो उसे तोड़ ना सके। रोहित ने 2015 वर्ल्ड कप में लगातार 3 सेंचुरियाँ बनाई थीं। वहीं जुनूबी अफ्रÞीका के सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स का वर्ल्ड कप में एक ओवर में लगाए गए छ: छक्कों को कौन •ाूल सकता है, जिन्होंने 2007 में विंडीज में मुनाकिदा वन डे वर्ल्ड कप में लगाया था। हर्शल गिब्ज ने 2007 में नीदरलैंड के खिलाफ डॉन बैन गेंदबाज के एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगाए थे, जो रिकार्ड आज तक नहीं टूट सका है। गिब्ज अपने वक़्त के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक थे और दुनिया के किसी •ाी गेंदबाज के खिलाफ अपनी धमाका खेज बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे।
वहीं श्रीलंका के साबिक तेज गेंदबाज मलंगा ने वर्ल्ड कप में लगातार 4 गेंदों पर 4 विकटें लेने का आलमी रिकार्ड अपने नाम कर रखा है। मलंगा ने ये कारनामा 2007 के वर्ल्ड कप में जुनूबी अफ्रÞीका के खिलाफ अंजाम दिया था। उन्होंने शान पोलाक, एंड्रयू हाल, जैक कैलिस और ऐन्टीनी को 4 गेंदों पर पवेलीयन की राह दिखाई थी।
वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पांव रखने वाली तस्वीर का मामला पहुंचा पुलिस तक
अलीगढ़ : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पांव रखने पर आॅस्ट्रेलवी क्रिकेटर मार्श के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। एन्टी करप्शन आर्मी के सदर पण्डित केशव देव ने 21 नवंबर को अलीगढ़ के दिल्ली गेट पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी। एक सीनीयर जिÞला पुलिस अफ़्सर ने कहा कि शिकायत मौसूल हुई है, लेकिन अ•ाी तक मुकद्दमा दर्ज नहीं किया गया है। साइबर सेल से रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई शुरू की जाएगी।एसपी (सिटी) ने कहा कि आॅस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्श के खिलाफ अ•ाी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। शिकायत कुनिंदा ने कहा था कि आॅस्ट्रेलवी क्रिकेटर ने अपने अमल से इस मुल्क के लोगों की तौहीन की है और ट्रॉफी की बेइज्जती की है। अहमदाबाद में 19 नवंबर को आईसीसी मेन्ज क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाईनल मैच में आस्ट्रेलिया ने हिन्दोस्तान को छ: विकटों से शिकस्त दी थी। आॅस्ट्रेलवी गेंदबाजों की शानदार कारकर्दगी के बाद आस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हैड की सेंचुरी की बदौलत वर्ल्ड कप फाईनल में हिन्दोस्तान को छ: विकटों से शिकस्त देकर जीत हासिल की थी।