Top News

पाकिस्तान और बंगला देश में तीन तलाक क्यों नहीं, पीएम मोदी ने भोपाल रैली में की यूनीफार्म सिविल कोड की वकालत

24 जिल हज्ज, 1444 हिजरी
जुमेरात, 13 जुलाई, 2023
अकवाले जरीं
‘जो चीज सबसे ज्यादा लोगों को जन्नत में दाखिल करेगी वह खौफ-ए-खुदा और हुस्ने अखलाख है।’
- तिर्मिजी
-----------------------------------
भोपाल : आईएनएस, इंडिया
 
अगर तीन तलाक इस्लाम का लाजिÞमी हिस्सा है तो फिर इस पर पाकिस्तान, कतर, अरदन, इंडोनेशिया जैसे ममालिक में क्यों पाबंदी लगाई गई है, वजीर-ए-आजम नरेंद्र मोदी ने ये सवाल मध्य प्रदेश के दार-उल-हकूमत भोपाल में बीजेपी कारकुनान से खिताब करते हुए उठाया। 
पाकिस्तान और बंगला देश में तीन तलाक क्यों नहीं, पीएम मोदी ने भोपाल रैली में की यूनीफार्म सिविल कोड की वकालत
    गुजिश्ता रोज यहां यूनीफार्म सिविल कोड की वकालत करते हुए उन्होंने पूछा, अगर घर के एक फर्द के लिए एक कानून है और दूसरे के लिए दूसरा, तो क्या घर चल सकेगा, तो ऐसे दोहरे निजाम के साथ मुल्क कैसे चल पाएगा, पीएम मोदी ने कहा, मुझे लगता है, कि हमें इस मौजू का मुताला करना चाहिए। मुझे लगता है कि जो भी तीन तलाक के हक में बात करता है, जो भी इसकी वकालत करता है, वो वोट बैंक के भूखे लोग मुस्लिम बेटियों के साथ बड़ी ना इंसाफी कर रहे हैं। उस खानदान का तसव्वुर करें, जिसने अपनी बेटी को शादी के बाद रुखस्त किया और वो 10 साल बाद वापिस आ जाए। तीन तलाक सिर्फ बेटियों के साथ ना इंसाफी नहीं करता, ये पूरे खानदान को तबाह कर देता है। 
    पीएम मोदी ने कहा कि मुस्लिम अक्सरीयती ममालिक ने भी तीन तलाक पर पाबंदी लगा दी है। उन्होंने कहा कि मैं गुजिश्ता दिनों मिस्र में था जहां 90 फीसद से ज्यादा लोग सुन्नी बिरादरी से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने 80-90 साल कब्ल तीन तलाक को खत्म कर दिया था। अगर तलाक इस्लाम का लाजिÞमी हिस्सा है, तो फिर इन ममालिक में क्यों नहीं। उन्होंने ये भी कहा कि हिन्दोस्तान के मुस्लमान भाई और बहनों को ये समझना होगा कि कौन सी सियासी जमातें उन्हें उकसा कर सियासी फायदा उठा रही हैं। उन्होंने कहा, हम देख रहे हैं कि यकसाँ सिविल कोड के नाम पर ऐसे लोगों को उकसाने का काम किया जा रहा है। 
    उन्होंने कहा कि जो लोग तीन तलाक की वकालत करते हैं, वो वोट बैंक के भूखे लोग हैं, और वो मुस्लिम खवातीन के साथ ना इंसाफी कर रहे हैं। हिन्दोस्तान का आईन भी शहरियों के मुसावी हुकूक की बात करता है, सुप्रीमकोर्ट ने बारहा कहा है कि यूनीफार्म सिविल कोड कब लाएंगे। उन्होंने कहा, मुल्क के लोगों ने 2024 के इंतिखाबात में बीजेपी को वापिस लाने का जहन बना लिया है। 2024 में एक बार फिर बीजेपी की भारी जीत यकीनी है, जिसकी वजह से तमाम अपोजीशन पार्टियां बौखलाहट का शिकार हैं। 
    पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं एक गारंटी देना चाहता हूँ। अगर उनके पास (अपोजीशन) घोटाले की गारंटी है, तो मोदी के हर घोटाले के खिलाफ कार्रवाई की गारंटी है। हर चोर, डाकू के खिलाफ कार्रवाई यकीनी है, जिसने मुल्क को लूटा, उसका हिसाब हमेशा रहेगा। आज जब जेल की सलाखें सामने नजर आ रही हैं तो उनकी जुगलबंदी हो रही है।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने