24 जिल हज्ज, 1444 हिजरी
जुमेरात, 13 जुलाई, 2023
अकवाले जरीं‘जो चीज सबसे ज्यादा लोगों को जन्नत में दाखिल करेगी वह खौफ-ए-खुदा और हुस्ने अखलाख है।’
- तिर्मिजी
----------------------------------------------
रियाद : आईएनएस, इंडिया सऊदी अरब ने अपना क्रूज लाईन ब्रांड शुरू कर दिया है, जो शहरीयों और गैर मुल्कीयों को समुंद्र की सैर करने का मुनफरद (अलग) मौका फराहम करेगा।
सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक अवामी सरमायाकारी फंड की मिल्कियत क्रूज सऊदी ने इस नए मंसूबे के आगाज का ऐलान किया जो सऊदी अरब के भरपूर सकाफ़्ती विरसे, तारीख और मेहमान-नवाजी के इजहार के लिए बिलकुल तैयार है। एसपीए ने रिपोर्ट किया कि क्रूज 2035 तक 1-3 मिलियन मेहमानों का इस्तिकबाल करेगा और 50,000 बराह-ए-रास्त और बिल वासता मुलाजमतें फराहम करेगा। क्रूज सर्विस, सहूलयात और साहिल की सैर के प्रोग्रामों का आला तरीन मयार पेश करेगा। ये सऊदी पोर्टफोलियो के अंदर एक खुद-मुख़्तार ब्रांड के तौर पर काम करेगा, जिसका मकसद खासतौर पर अरबी तर्जीहात को अपनाने के लिए डिजाइन करदा तजुर्बात और खिदमात फराहम करना है। ये एक इंतिहाई दिलचस्प वक़्त है। क्रूज की आजाद आॅपरेशनल और इंतिजामी टीम के सरबराह गस्सान खान ने कहा कि इस क्रूज लाईन को एक बैन-उल-अकवामी क्रूजिंग मंजिÞल के तौर पर सऊदी की तरक़्की के बुनियादी अंसर के तौर पर शुरू करना एक एजाज की बात है। क्रूज के सफर के प्रोग्राम और पैकेज फिलहाल तैयार हो रहे हैं और उनका ऐलान आने वाले महीनों में होने वाले तिजारती आगाज के मौका पर किया जाएगा।