Top News

प्रथम नगर आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया बघेल का भव्य स्वागत

Party workers gave a grand welcome to Baghel on his first arrival in the city

नई तहरीक : दुर्ग
 
भारतीय जनता पार्टी घोषणापत्र समिति के प्रदेश संयोजक की जिम्मेदारी मिलने के बाद सांसद विजय बघेल का आगमन नगर आगमन हुआ। इस मौके पर पटेल चौक पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाजेगाजे व आतिशबाजी के साथ माला पहना कर उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर युवा नेता इकराम कुरैशी सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने