Top News

चार मुल्क ऐसे जहां लोगों से ज्यादा गाड़ियों की तादाद, करोड़पतियों की आबादी के लेहाज से कुवैत दुनिया में तीसरे नंबर पर

22 जिल हज्ज, 1444 हिजरी
मंगल, 11 जुलाई, 2023
अकवाले जरीं
‘जिसने किसी मुसलमान की पर्दापोशी की, अल्लाह ताअला दुनिया व आखिरत में उसकी पर्दापोशी करेगा।’ 
- सहीह मुस्लिम
---------------------------------------------
लंदन : आईएनएस, इंडिया 
बर्तानवी बादशाहत से ताल्लुक रखने वाला खुद मुख़्तार इलाका जबल-उल-तारिक दुनिया के उन चार मुल्कों में से एक है, जहां गाड़ियों की तादाद वहां के बाशिंदों से भी ज्यादा है। जजीरानुमा आइबेरीन पर मौजूद इस मुल्क में हर एक हजार अफराद के पास एक हजार 444 कारें मौजूद हैं। 
    आलमी दर्जा बन्दी (वैश्विक रैंकिंग) में सरे फेहरिस्त इन चार मुल्कों की एक मुशतर्का (सा­ाा) खुसूसीयत है। वो ये कि वो तमाम छोटे ममालिक हैं, और उनकी आबादी 40,000 से भी कम है। सिवाए लेखतन सिटी के जिसकी आबादी 85,000 है। सेन मारीनो दुनिया में दूसरे नंबर पर है, जिसमें हर एक हजार अफराद के पास 13 सौ गाड़ियां मौजूद है। तीसरे नंबर पर लेखतन सिटी है, जहां हर हजार अफराद के पास 1193 गाड़ियां हैं। चौथे नंबर पर इंदौरा गोल्डन स्क्वायर है। इस मुल्क में हर एक हजार अफराद के पास एक हजार 50 गाड़ियां मौजूद हैं। मोनाको तकरीबन ब्रेक एवन प्वाईंट की नुमाइंदगी करता है, क्योंकि यहां फी हजार इन्सानों के पास 910 कारें हैं। आलमी दर्जा बन्दी दुनिया की दो बड़ी मईशतों (अर्थव्यवस्था) के दरमयान एक बड़ा फर्क जाहिर करती है। अमरीका में हर एक हजार अफराद के पास 880 से ज्यादा मोटर गाड़ियां हैं। चीन में ये तादाद कम हो कर 226 रह गई है। कतर में एक हजार अफराद पर 590 से ज्यादा कारें हैं। इस तरह गाड़ियों की तादाद के मामले में कतर अरब ममालिक में सर-ए-फेहरिस्त है।

कुवैत की 15 फीसद आबादी करोड़पति 
Four countries where there are more vehicles than people, Kuwait is third in the world in terms of the population of millionaires.

    कुवैत सिटी : वर्ल्ड आफ स्टेटिस्टिक ने आबादी के लिहाज से करोड़पति शहरियों वाले ममालिक की फेहरिस्त जारी की है। वेबसाइट के मुताबिक वर्ल्ड आफ स्टेटिस्टिक की रिपोर्ट में बताया गया है कि करोड़पति शहरियों की तादाद के हवाले से कुवैत पूरी दुनिया में तीसरे नंबर पर है। 
    कुवैत की 15 फीसद आबादी करोड़पतियों पर मुश्तमिल है। वर्ल्ड आफ स्टेटिस्टिक का कहना है कि अरब दुनिया में सबसे ज्यादा करोड़पति शहरी कुवैत के बाद कतर में हैं। इसकी तीन फीसद आबादी करोड़पतियों पर मुश्तमिल है। आलमी सतह पर इस हवाले से कतर का नंबर 22 वां है। वर्ल्ड आफ स्टेटिस्टिक की रिपोर्ट में बताया गया है कि आबादी के हवाले से दुनियाभर में सबसे ज्यादा करोड़पति स्वीटजरलैंड में हैं, जहां की 15.5 फीसद आबादी करोड़पति है। इस हवाले से हांगकांग 15.3 फीसद आबादी के साथ दूसरे नंबर पर है। रिपोर्ट के मुताबिक सिंगापुर 12.7 फीसद करोड़ पतियों के साथ चौथे और आस्ट्रेलिया 10 फीसद के साथ पांचवें नंबर पर है।



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने