Top News

आजमीने हज 15 मई तक जमा करें तीसरी किश्त


रायपुर :
हज कमेटी आॅफ इंडिया, मुंबई के सर्कुलर 13 से हासिल जानकारी के मुताबिक हज 2023 के लिए सफर-ए-हज की तीसरी किश्त का इम्बार्केशन पॉइंट वॉइज तय किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने कहा कि आजमीने हज तीसरी किश्त 15 मई 2023 तक आनलाईन एसबीआई/यूबीआई में तयशुदा अमल के मुताबिक जमा करें। आजमीने हज से उन्होंने रकम जमा करने के कब्ल रकम की जानकारी हज कमेटी की वेबसाइट या दफ्तर, छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी रायपुर के टेलीफोन नंबर 0771-4266646 से हासिल करने के बाद ही रकम जमा करने व रकम की पे-स्लिप राज्य हज कमेटी के दफ्तर में जमा करने कहा है।



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने