Top News

इज्तिमाई निकाह 14 को



भिलाई।
मोहर्रम करबला कमेटी की ओर से 14 मई को इज्तेमाई निकाह का एहतेमाम किया गया है। करबला कमेटी ने इक्तिसादी परेशनी के सबब अपने बच्चों की शादी न करा पाने वाले खानदान से इस मौके से मुस्तफीद होने की अपील की है। कमेटी की जानिब से न सिर्फ निकाह कराया जाता है बल्कि नए जोड़ों को गृहस्थी का सामान भी तोहफतन दिया जाता है। जरूरतमंद हजरात साक्षरता चौक के सामने वाके करबला मैदान में कमेटी के दफ्तर में 10 मई तक राब्ता कर सकते हैं। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने