64 खानों की बादशाहत के लिए होगी महा जंग
जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत एवं कोषाध्यक्ष तुलसी सोनी ने स्पर्धा की जानकारी देते हुए बताया कि स्पर्धा में किसी भी उम्र के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। स्पर्धा में कुल 26000 रुपए नगद के अलावा 19 ट्रॉफी एवं विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार 7000 रुपए नगद एवं विजेता ट्राफी, द्वितीय 5000 रुपए नगद, तृतीय 3000 रुपए नगद, चतुर्थ 2000 रुपए नगद, पांचवां 1500 रुपए नगद एवं छठवां से दसवां स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 1000 रुपए नगद एवं ग्याहरवें से पंद्रहवे स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 500 रुपए नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा एज कैटेगरी में भी पुरस्कार दिया जाएगा। अंडर 7 अंडर 9 अंडर 11 अंडर 13 अंडर 15 में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों एवं बेस्ट दुर्ग, बेस्ट वेटरन, बेस्ट दिव्यांग खिलाड़ियों को भी ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किया जाएगा।