Top News

आज कोरबा में हजरत सैय्यदी हाशिमुद्दीन अल बगदादी करेंगे कौम से खिताब

8 मई की रात 8 बजे गौसुलवरा कान्फें्रस 

मोहम्मद जुनैद कुरैशी : बालोद/कोरबा
औलादे गौसे आजम (रहमतुल्लाह अलैह) हजरत सैय्यदी हाशिमुद्दीन अल गिलानी, अल बगदादी की 8 मई को छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में (छत्तीसगढ़) में तशरीफ आवरी हो रही है। 
आज कोरबा में हजरत सैय्यदी हाशिमुद्दीन अल बगदादी करेंगे कौम से खिताब
      Hazrat Syedi Hashimuddin al-Baghdadi 
समुदाय की पुष्टि का आइकॉन
    मरकजी सीरत कमेटी, कोरबा की जानिब से 8 मई की रात 8 बजे ओपन थिएटर, निहारिका रोड में गौसुलवरा कॉन्फ्रेंस का इनएकाद किया गया है। कान्फे्रंस में हजरत सैय्यदी हाशिमुद्दीन अल गिलानी के अलावा सूबा छत्तीसगढ़ के दीगर उलमा तशरीफ फरमा होंगे। हजरत सैयद हासीमुद्दीन अल गिलानी, अल बगदादी पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की 28 वीं पीढ़ी और पीराने पीर हजरत अब्दुल कादिर जिलानी (गौस पाक) (रहमतुल्लाह अलैह) की 18 वीं पीढ़ी से ताल्लुक रखते हैं। मर्कजी सीरत कमेटी की जानिब से मुनाकिद गौसुलवरा कान्फ्रेंस में कमेटी के अहलकारों ने ज्यादा से ज्यादा तादाद में शिरकत कर फैजयाब होने की अपील की है।

एक साल पहले जगदलपुर में हुई थी आमद

यह दूसरा मौका है जब हजरत सैय्यदी सूबा छत्तीसगढ़ की कौम से ईमान अफरोज गुफ्तगू करेंगे। इससे पहले 19 मार्च 2022 को हजरत सैय्यदी की जगदलपुर (बस्तर) आमद हुई थी। 19 मार्च को दोपहर 12 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट से जलसागाह तक जगदलपुर ही नहीं, रियासतभर के मुसलमानों ने उनका गर्मजोशी से इस्तकबाल किया था। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने