Top News

दुबई में अब खेल सकेंगे जुआ, चार अरब डालर की लागत से बन रहा पहला केसीनो

12 शव्वाल 1444 हिजरी
बुध, 3 मई, 2023
न्यूयार्क : आईएनएस, इंडिया 
अमरीका की मशहूर एंटरटेनमेंट और केसीनो आॅप्रेटर कंपनी ने ऐलान किया है कि आइन्दा चार बरसों में मुत्तहदा अरब अमीरात का गेमिंग रेजोर्ट खोल दिया जाएगा। इसकी तामीर पर 3.9 बिलीयन डालर लागत आएगी। 
दुबई में अब खेल सकेंगे जुआ, चार अरब डालर की लागत से बन रहा पहला केसीनो,Gambling can now be played in Dubai, the first casino being built at a cost of four billion dollars

    वैन रेजोर्टस ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान जारी किया है कि दुबई में गैरमामूली तफरीह और गेमिंग की सहूलयात मयस्सर होगी। इस बयान में लफ़्ज केसीनो इस्तिमाल नहीं किया गया, क्योंकि तेल की दौलत से माला-माल इस खलीजी रियासत में इस्लामी कवानीन के तहत जुआ खेलना ममनू है। वैन रेजोर्टस की तरफ से जारी होने वाले एक बयान में कहा गया है कि वैन एल्मर जान जजीरे पर इबतिदाई तामीराती काम शुरू हो चुका है। ये उन जजीरों में से एक है, जो कुदरती नहीं हैं बल्कि इसे दुबई हुकूमत ने खुद तैयार करवाए थे। कंपनी ने कहा है कि पहले इसकी तामीर सन 2026 में मुकम्मल होनी थी लेकिन अब उसे सन 2028 में मुकम्मल किया जाएगा। 

    इस रेजोर्ट्स में स्पा की सहूलयात के साथ-साथ पंद्रह सौ कमरे और चौबीस डाइनिंग और लाऊंज एरियाज भी बनाए जाएंगे। अलावा इसके दुनिया के महंगे तरीन ब्रांडज और शॉपिंग सेंटर्स के साथ-साथ रात को लेजर एंड लाइट शोज भी इस मुकाम को पुरकशिश बनाएंगे। वैन रेजोर्ट्स के सीईओ क्रेग बिलिंगज ने अपने एक बयान में कहा है कि हमने गुजिश्ता साल एहतियात से मंसूबा बंदी करते और वैन एल्मर जान जजीरे के तसव्वुर में गुजारा है, खास गौर करते हुए इस मुनफरद (अलग) मुकाम का इंतिखाब किया गया है। मशहूर अमरीकी कंपनी वैन लास वेगास और बोस्टन के साथ-साथ हांगकांग के करीब चीनी इलाके मेकाओ में केसीनो चलाती है। ताहम जारी होने वाले बयान में इस गेमिंग रेजोर्ट की दीगर सहूलयात की वजाहत नहीं की गई, ना तो वैन रेजोरटस और ना ही रसलखेमा के मीडीया आॅफिस ने इस हवाले से कोई मजीद तबसरा किया है।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने