25 रमजान-उल मुबारक, 1444 हिजरी
पीर, 17 अपै्रल, 2023
-----------------------------------
जयपुर : आईएनएस, इंडिया नासिर और जुनैद नामी नौजवान का बोलेरो समेत अगवा कर हरियाणा में भिवानी जिÞला के लोहारो थाना हलका में गाड़ी समेत जलाकर कत्ल कर देने के मुआमले में तकरीबन दो माह से फरार चल रहे दो मजीद मुल्जिमीन भिवानी बाशिंदा नरेंद्र कुमार उर्फ मोनू राना और मोनू उर्फ गोगी को पुलिस ने देहरादून की पहाड़ीयों से गिरफ़्तार कर लिया है। मुआमले के कुछ नामजद मुल्जिमीन अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश हनूज जारी है।
आईजी रेंज गुरू श्रीवास्तव ने बताया कि 16 फरवरी को घाट मीका गांव बाशिंदा इस्माईल ने जुनैद और नासिर के अगवा होने की रिपोर्ट थाना गोपालगढ़ में दर्ज कराई थी। बदमाश दोनों नौजवानों को बोलेरो समेत अगवा कर ले गए थे जिन्होंने हरियाणा में भिवानी जिÞला के थाना लोहारो इलाका में बोलेरो समेत जला कर दोनों नौजवानों का कतल कर दिया था। बाद में पुलिस को गाड़ी से नासिर और जुनैद के ढाँचे मिले थे। मुआमले में पुलिस ने फौरन कार्रवाई कर 17 फरवरी को फिरोजपुर झिरका बाशिंदा मुल्जिम रिंकू सैनी को गिरफ़्तार किया था जिसे 13 दिन तक हिरासत में पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया था। गुरू का कहना है कि नासिर, जुनैद कतल मुआमले में अनिल प्रजापति, मोनू राना उर्फ नरेंद्र, गोगी उर्फ मोनू, कालू उर्फ कृष्ण जाट, विकास आर्या, किशवर सैन, शशी कांत और श्रीकांत की शिनाख़्त कर उन पर 5-5 हजार रुपय का इनाम ऐलान किया गया था, जिसे बाद में बढ़ा कर 10-10 हजार रुपय किया गया।
बहरहाल, नासिर, जुनैद कत्ल मुआमले के मुल्जिमीन की गिरफ़्तारी के लिए एएसपी करौली सिद्धांत शर्मा की कियादत में तशकील की गई स्पेशल टीमों के जरीया मध्य प्रदेश के रीवा और सदी, बिहार के पटना, नेपाल सरहद, उड़ीसा के कटक, भुवनेश्वर, मगरिबी बंगाल के हुगली, चौबीस परगना, हरियाणा के फिरोजपुर झिरका, जींद, भिवानी, करनाल, सोनीपत, पानीपत, कैथल, यमुना नगर वगैरा में तलाशी भी ली गई। उसी दौरान पुलिस की स्पेशल टीम को जानकारी मिली कि मुल्जिम देहरादून में थाना विकास नगर के बटोही गांव के पहाड़ों में छिपा हुआ है। खबर के बाद टेक्नोलोजी का सहारा लिया गया और बदमाशों की हरकत मालूम होते ही इन्सपेक्टर मनोज राना योगेंद्र सिंह हेडकांस्टेबल जोगेंद्र सिंह की कियादत में टीम ने छापा मारकर मतलूबा मुल्जिम मोनू और नरेंद्र को पहाड़ी इलाका से पकड़ लिया। जुमेरात को एसएचओ गोपाल गढ़ के जरीया दोनों को बाजाबता तौर पर गिरफ़्तार किया गया।