25 रमजान-उल मुबारक, 1444 हिजरी
पीर, 17 अपै्रल, 2023
बगदाद : आईएनएस, इंडिया
इराक में शीयों के बारहवें इमाम के तौर पर इमाम मेह्दी के जहूर का ऐलान करने वाले 65 अफराद को गिरफ़्तार कर लिया गया है। ये अफराद ‘अस्हाब कजीया’ के नाम से मारूफ ग्रुप से वाबस्ता हैं।
करख की तफतीशी अदालत ने इस दावे के बाद कि सदरस्ट तहरीक के रहनुमा मुकतदी अलसदर ही इमाम मेह्दी हैं, और अहल-ए-तशीअ के बारहवें इमाम हैं, ‘अहल कजीया’ ग्रुप के 65 अफराद की गिरफ़्तारी का ऐलान किया है। अदालत ने एक बयान में कहा ये गिरफ्तारियां कौमी सलामती एजेंसी के साथ हम-आहंगी से हुई। ये अदालती इकदाम मजहबी लिबास में मलबूस एक नामालूम शख़्स के सामने आने के बाद सामने आया है, जो गुजिश्ता चंद दिनों के दौरान इराकीयों के दरमियान बड़े पैमाने पर गर्दिश करने वाली एक वीडीयो में मुकतदी अलसदर से इमाम मेह्दी के तौर पर बैअत कर रहा है। वो नामालूम शख़्स मुकतदी अलसदर की हिमायत का अह्द करने का ऐलान कर रहा है। उस शख़्स ने सदरस्ट तहरीक के तमाम हामीयों से भी मुतालिबा किया कि वो उनसे वफादारी की बैअत करें। मुकतदी अलसदर ने एक रोज कब्ल सदरस्ट तहरीक की तमाम सरगर्मियां मुंजमिद करने का इस बिना पर ऐलान कर दिया था कि इस तहरीक में बद उनवान लोग मौजूद हैं।
मुकतदी अलसदर ने जुमा को अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक ट्वीट के जरीये कहा कि ये एक शर्मनाक बात है कि वो अपनी पार्टी की कियादत कर रहे हैं और कुछ बद उनवान लोग उसमें शामिल हैं। वाजेह रहे कि मुकतदी अलसदर ने गुजिश्ता अगस्त 2022 में सियासी काम से मुस्तकिल तौर पर रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। इस इकदाम से उस वक़्त उनके हामी मुश्तइल हो गए थे। उन्होंने वसती बगदाद में ग्रीन जोन में मुतअद्दिद सरकारी इदारों और रिपब्लिकन पैलेस पर धावा बोल दिया था।